गाजियाबाद: मां को माैत के घाट उतारकर बेटा बाेला, निपटा दिया किस्सा
गुरुग्राम की कंपनी के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको काफी समय से एबी इंटरप्राइजेज और केके इंटरप्राइजेज द्वारा नकली माल बनाने और सप्लाई करने की जानकारी मिल रही थी। चार दिन से उनकी टीम मेरठ में थी। शुक्रवार को पता चला कि केके इंटरप्राइजेज से लाखों रुपये का माल सप्लाई होने वाला है। वह टीपीनगर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी।यूपी में बड़ा प्रशानिक उलटफेर, 15 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस ( Meerut Police ) के साथ टीम ट्रांसपोर्टनगर पहुंच गई। शाम को माल पहुंच गया। इसे टीम ने पकड़ लिया। एक युवक को भी पकड़ा, जो केके इंटरप्राइजेज का मालिक इशांत कनौजिया निवासी जेल चुंगी है। उसके पिता रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। माल उड़ीसा के भुवनेश्वर भेजा जा रहा था। बरामद माल की कीमत करीब चार लाख रुपये है। इसमें कॉस्को, निविया की बॉल और योनेक्स के रैकेट हैं। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।