10 वर्ष में पहली बार दीपावली पर फूलों में महंगाई फूल कारोबारी इस बार फूलों के दाम बढ़ने से हैरान हैं। वहीं उनका कहना है कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण काल में फूल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसलिए किसानों ने इस बार फूलों की खेती कम की। जिसके चलते इस बार फूल का उत्पादन कम हुआ और डिमांड अधिक होने से इसकी कीमत बढ़ गई।
कारोबारियों का कहना है कि गेंदा और अन्य फूलों के दाम पिछले 10 वर्षों में कभी इतने कभी नहीं बढ़े। बुधवार को गेंदा 150-200 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिका। आज इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है। त्यौहारी मौसम के बाद शादी-ब्याह के मौके पर आने वाले दिनों में फूल के दाम और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर गेंदा 50-70 रुपये प्रति किलो बिकता रहा है।
सोमवार देर रात लावड़ की फूल मंडी में गेंदे के फूलों के ढेर लगे हुए थे। बिक्री भी जमकर हो रही थी। काफी संख्या में खरीदार धड़ाधड़ फूलों की खरीदारी कर रहे थे। त्योहार के मौसम में बढ़े दामो से किसानों से लेकर व्यापारी तक बेहद खुश है।