यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड एग्जाम से पहले डेढ़ लाख परीक्षाार्थियों को तगड़ा झटका, नहीं दे पाएंगे परीक्षा
यह भी पढ़ेंःदोनों उम्मीदवारों की बेटियों की शादी में चुनावी रंजिश आयी आमने-सामने, चढ़त में साइड नहीं देने पर जमकर संघर्ष यह भी पढ़ेंः’राष्ट्रोदय’ में सवा तीन लाख संघ कार्यकर्ताआें के बीच इस शख्स को जरूर देखिए, हैरत में पड़ जाएंगे! महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। सरूरपुर में युवक की हत्या में गवाह मां पर गोली चलवाने के बाद मुख्य आरोपी कुख्यात सुमित जाट ने गवाही देने आए उसके छोटे पुत्र पर जानलेवा हमले का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुमित को काबू में करते हुए गवाह को बचा लिया। घटना के बाद गवाह में दहशत बनी हुई है।
यह है मामला रजापुर में 13 जुलाई 2016 को चेतन उर्फ भूरा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पचास हजारी रहे सुमित जाट सहित कई के खिलाफ मुदकमा दर्ज हुआ था। चेतन की मां सावित्री और भाई मितन हत्या के गवाह थे। गवाही से पहले ही जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने तीन दिन पूर्व सावित्री को गोली मार दी। सावित्री की हालत
यह भी पढ़ेंः’कश्मीर के बाद UP के इस शहर में NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई, 14 घंटे तक चला ऑपरेशन क्लीन यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू, इस व्यवस्था पर भी डाल लें एक नजर गंभीर बनी है। उधर, मितन को सुरक्षा दिए जाने के बावजूद देर रात उसके घर पर हमले का प्रयास किया गया था। दोपहर को मितन कचहरी आया था। इसी बीच पुलिस अभिरक्षा में तारीख पर लाए गए कुख्यात सुमित जाट ने कचहरी परिसर में मितन पर झपटते हुए हमला बोल दिया। यह नजारा देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में सुमित को घसीटते हुए मितन से अलग किया। सुमित ने भरी कचहरी में पुलिसकर्मियों के सामने ही चीख-चीख कर मितन को हत्या की धमकी दी। घटना के बाद गवाही देने आया मितन बुरी तरह से घबरा गया। हालांकि उसका कहना है कि चाहे कुछ हो जाए, वह गवाही जरूर देगा। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
एसएसपी से मिला था मितन गवाही देने आया मितन दो दिन पहले एसएसपी मंजिल सैनी से मिला था और उसने कहा था या तो उसे सुरक्षा दी जाए नहीं तो वह खुद जहर खाकर अपनी जान दे देगा। लेकिन उसकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।
एसपी सिटी ने कहा घटना के बारे में एसपी सिटी मान सिंह चौहान का कहना है कि हत्या के मामले में गवाही देने आए युवक को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी गई है।