घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है। यही कि रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में भगत सिंह नाम का युवक रहता है। पूर्व में भी आरोपित उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने युवती को नारी निकेतन से अपनी सुपुर्दगी में लिया था। आरोप है कि गुरुवार देर रात आरोपी उनके घर में घुस गया और उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। युवती के नाबालिग भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। बहन की आबरू बचाने के लिए नाबालिग भाई बेल्ट से पिटता रहा लेकिन उसने विरोध करना नहीं छोड़ा।
मारपीट में जब नाबालिग भाई बुरी तरह से घायल हो गया तो आरोपी घर से भाग गया। शुक्रवार को महिला ने अपने बेटे के साथ पुलिस ( Meerut Police ) ऑफिस पहुंचकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जन सुनवाई कर रहे एसपी ( meerut ssp ) क्राइम राम अर्ज ने परतापुर थाने को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।