टीपीनगर के वेदव्यासपुरी निवासी जयभगवान का बेटा सचिन आइआइएमटी कालेज से एलएलबी कर रहा है। गत गुरुवार को उसको गोली मार दी गई थी। उसका अभी उपचार चल रहा है। भाजपा नेता के रिश्तेदार कादिर और अन्य कई आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। सात आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। कादिर समेत फरार सभी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र और सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़े : तांत्रिक पति ने पत्नी की ऐसी कर दी हालत, देखकर उड़े परिजनों के होश रविवार को भी पुलिस की कई टीमों ने उनके घर, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एलएलबी छात्र की मौत के बाद घर में हाहाकार मच गया है। परिजनों और रिश्तेदारों का रोकर बुरा हाल है।