आईएमडी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने लोगों को सर्द कपड़े पहनने का राय दी है। दिल्ली—एनसीआर के कई हिस्सों में सर्दी के साथ कोहरे का असर दिखाई दे रहा है।
दिवाली पर पटाखे जलाने के बाद AQI में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हालांकि इस बार दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। लेकिन इसके बाद भी पटाखे जलाए गए। इससे मेरठ और दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक कुछ बढ़ा है। आज मेरठ का एक्यूआई 180 है। जबकि गाजियाबाद का एक्यूआई 195 और नोएडा का एक्यूआई 200 तक पहुंचा है।
यूपी के इस शहर में धनिया, नमक और झाडू की बिक्री ने तोड़ा रिकार्ड; एक दिन में बिका 800 कुंतल साबुत धनिया
वायु प्रदूषण से हालात काफी खराबबता दें गत दिनों हुई बारिश से एक्यूआई काफी नीचे आ गया था। वायु प्रदूषण से हालात काफी खराब थे। दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई 500 तक पहुंच गया था। जो कि अति घातक था। लेकिन जब बारिश हुई तो वायु गुणवत्ता कुछ सुधरी। आज हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है।