मेरठ

मेरठ में ऑनर किलिंग: हिंदू लड़के से शादी करना चाहती थी किशोरी, बीच सड़क पर भाई ने गला दबाकर कर दी हत्या

मेरठ में एक 20 साल के मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू लड़के से प्यार करने की वजह से अपनी ही बहन को भीड़ के सामने गला दबाकर मार डाला।

मेरठAug 08, 2024 / 05:53 pm

Anand Shukla

Honor killing in Meerut: मेरठ से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 20 वर्षीय लड़के ने भीड़ के सामने अपनी ही सगी बहन का गला दबाकर मार डाला। इसके पीछे की वजह थी कि उसकी बहन मुस्लिम होने के बावजूद एक हिंदू लड़के से प्यार कर ली थी और उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती थी। इस घटना एक छोटा सा वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक लड़की का गला दबाकर मार रहा है। वहीं खड़ी भीड़ तमाशा देख रही है। मगर कोई भी किशोरी को बचाने के लिए आगे नहीं आया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन- फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू की है।

अमीशा के परिजनों ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का नाम अमरीशा है। वह महज 16 साल की थी और नंगला शेखू गांव की रहने वाली थी। अमरीशा का सरूरपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहित नाम के एक युवक से दोस्ती थी। करीब 3 महीना पहले अमीशा अपने प्रेमी मोहित के साथ उसके घर चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की को तलाश की और उसे परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों को बताया था कि लड़की उन्हें उसके प्रेमी के साथ से मिली है। चूंकि लड़की नाबालिग थी लिहाजा पुलिस ने उसे परिवार के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें
भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, 29 सड़कें क्षतिग्रस्त, अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी आवाजाही

कुछ दिन पहले ही लड़की का प्रेमी जेल से आया है बाहर

वहीं, जिस लड़के पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगा उसे पुलिस ने जेल भिजवा दिया। कुछ दिन पहले वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ। इसके बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत होने लगी। बुधवार सुबह अमीशा अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच उसके भाई ने देख लिया। गुस्साए हसीन ने बीच सड़क पर ही अमीशा को पीटने लगा और सड़क गिराकर उसकी गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पास में खड़ी भीड़ सब तमाशा देख रही थी लेकिन लड़की को कोई बचाने नहीं आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में ऑनर किलिंग: हिंदू लड़के से शादी करना चाहती थी किशोरी, बीच सड़क पर भाई ने गला दबाकर कर दी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.