ड्रग तस्कर पति को छुड़ाने चौकी पहुंचीं दो पत्नियां आपस में भिड़ीं, तमाशबीन बनी पुलिस
राम रहीम व हनीप्रीत डेरे में रहकर यूट्यूब अकाउंट पर ऑनलाइन होते हैं। इस दौरान दोनों शाही अंदाज में मोर पंखी लेकर गुरुकुल कर साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने, नशा छुड़वाने व गुरुमंत्र देते हैं।
डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत आज वैलेटाइन डे पर बदले अंदाज में दिखीं। इससे पहले हनीप्रीन को बाबा राम रहीम ने पैरोल के दौरान नया नाम दिया था।