इसको देखते हुए ही मेरठ जोन में अलर्ट घोषित हो गया। मेरठ में मिश्रित आबादी के साथ ही शहर में संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च करने का निर्देश दिया गया। इसके चलते ही रात नौ बजे से ही अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए थे। रात में फोर्स के साथ अफसरों ने रूट मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। मेरठ के संवेदनशील स्थानों हापुड़ अड्डा, लिसाडी गेट थाना क्षेत्र, ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र, सदर बाजार थाना क्षेत्र, कोतवाली और देहली गेट पर विशेष फोकस रहा। इसके साथ ही देहात में भी पुलिस ने मार्च निकाला था।
इस दौरान पीएसी के साथ ही क्यूआरटी की टीम और कई थानों की फोर्स भी थी। अफसर भी देर रात तक शहर में घूमते रहे। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। फोर्स से रूट मार्च के लिए कहा गया है। मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद जोन में अलर्ट किया गया है। जोन के सभी जिला कप्तानों को देर रात तक घूमने का निर्देश दिए गए है।