scriptमेरठ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद हाई अलर्ट, पता लगने पर भी कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा मेडिकल कालेज | High alert after death of corona infected elderly in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद हाई अलर्ट, पता लगने पर भी कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा मेडिकल कालेज

Highlights

मेडिकल कालेज में 29 मार्च को हुई थी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
रात एक बजे 75 प्रतिशत ऑक्सीजन कम होने की थी शिकायत
उसके बाद वेंटिलेटर पर ले जाए गए बुजुर्ग, बुधवार को हुई मौत

 

मेरठApr 01, 2020 / 03:54 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। बुधवार को एलएलआरएम मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेरठ में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। बुज़ुर्ग मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। उनकी 29 मार्च को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। मृतक कोरोना फैलाने वाले अमरावती के क्रॉकरी कारोबारी के ससुर थे। जब बुजुर्ग की कोरोना से मौत की खबर उनके रिश्तेदारों को दी गई तो कोई भी मेडिकल नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में मिले 14 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके बाद से शास्त्रीनगर को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि मृतक यहीं के निवासी थे। बुजुर्ग की मौत की जानकारी सुभारती के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती बेटी को दी गई। इस परिवार के बाकी कोरोना संक्रमित सदस्य मेडिकल के कोरोना वार्ड में ही भर्ती हैं। जिसमें मृतक के चार बेटे, चार पुत्र वधू और पत्नी शामिल हैं। जबकि इनके पोते-पोती सुभारती के क्वारंटाइन वार्ड में हैं, वे कोरोना निगेटिव हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान बैंक का कैशियर 22 लाख लेकर फरार, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर

प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि गत 29 मार्च को क्रॉकरी कारोबारी के आठ रिश्तेदार कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। जिनमें ये बुज़ुर्ग भी थे। 28मार्च को तारीख को उसकी पत्नी और उसके तीन भाई पॉजिटिव आए थे। यह सभी पॉजिटिव मरीज़ मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि रात एक बजे बुजुर्ग की ऑक्सीजन 75 प्रतिशत गिर गई। इसके बाद उनको वेंटीलेटर पर ले जाया गया। जहां पर हालत निरंतर बिगड़ती चली गई और बुधवार को उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Meerut / मेरठ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद हाई अलर्ट, पता लगने पर भी कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा मेडिकल कालेज

ट्रेंडिंग वीडियो