VIDEO: मिजल्स-रुबेला को लेकर फैलार्इ गर्इ अफवाहों से स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए ये काम शुरू किया, देखें वीडियो
सीएमआे डा. राजकुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने का किया आह्वान
VIDEO: मिजल्स-रुबेला को लेकर फैलार्इ गर्इ अफवाहों से स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए ये काम शुरू किया, देखें वीडियो
मेरठ। कुपोषण और विकलांगता को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे मिजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान मेरठ जिले में पूरी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सीएमओ मेरठ डा. राजकुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्वास चौधरी के अलावा चिकित्सा विभाग की पूरी टीम अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि एमआर टीकाकरण के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में लगभग 12 लाख बच्चों का टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। एमआर वैक्सीन वायलों के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, जबकि जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों में नियमित एमआर टीका लगाया जायेगा। सीएमओ मेरठ डा. राजकुमार ने बताया कि अभियान के तहत दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर टीम का पहुंचना मुश्किल होता है वहां पर मोबाइल यूनिट को भेजा जा रहा है। ये मोबाइल यूनिट गांव के साथ-साथ ईट-भट्ठों, निर्माण स्थलों व फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के बच्चों व ग्रामीण बच्चों को टीका लगाने के लिए ये व्यवस्था कारगर हो रही है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि खसरा-रूबेला अभियान देश में खसरा और रूबेला सीआरएस के कारण बीमारी और मौतों को कम करने के वैश्विक प्रयासों का एक हिस्सा है। खसरा टीकाकरण पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में कमी के लिए योगदान है। रूबेला वैक्सीन के साथ संयुक्त रूप से देने से यह रूबेला को नियंत्रित करने और सीआरएस को रोकने में मदद करेगा। इस अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला का एक टीका दिया जाएगा। सीएमओ डा. राजकुमार ने इस टीकाकरण के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों से बचकर रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि मिजल्स-रूबेला टीका को लेकर कुछ तत्वों द्वारा कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। जबकि एमआर का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और देश में ही निर्मित है। इस टीका से बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है।
Hindi News / Meerut / VIDEO: मिजल्स-रुबेला को लेकर फैलार्इ गर्इ अफवाहों से स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए ये काम शुरू किया, देखें वीडियो