अखिल भारतीय गुर्जर विकास मंच के युवा मोर्चा के कार्यकताओं का कहना था कि राजस्थान कांग्रेस लगातार युवा नेताओं का शोषण कर रही है। जिस कारण पूरे देश के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। अगर ऐसा ही होता रहा तो भविष्य की राजनीति में युवाओं का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। समाज युवा मोर्चा सचिन पायलट के साथ है। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता है।
मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस खड़ी देखती रह गई। गुर्जर समाज के युवाओं का कहना था कि कांग्रेस लगातार पार्टी के युवा नेताओं का अपमान कर रही है। अगर कांग्रेस ने युवा नेता सचिन पायलट का निष्कासन वापस नहीं लिया तो गुर्जर महासभा पूरी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेंगा।