scriptरेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़कर खिल जाएगा चेहरा | GRP Baghpat starts Running squad for railway protection and other help | Patrika News
मेरठ

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़कर खिल जाएगा चेहरा

रेल से सफर करना होगा आसान, रनिंग स्क्वॉयड हर पल आपकी सेवा के लिए रहेगा तैयार

मेरठOct 15, 2018 / 03:31 pm

Iftekhar

Indian railway

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़कर खिल जाएगा चेहरा

बागपत. ट्रेनों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए GRP पुलिस ने एक क़ाबिले तारीफ़ कदम उठाया है। बागपत में तैनात जीआरपी के सीओ ने ये पहल शुरू की है। उन्होंने एक ऐसा स्क्वॉयड तैयार किया है, जिसका नाम रनिंग स्क्वॉयड रखा है, जो ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को रोकने के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने का भी काम करेगा। साथ ही यात्रियों को सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। ट्रेन में अगर किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी होती है तो उस वक्त उसे एबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अगर कोई विकलांग है तो यह स्क्वॉयड उन्हें व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं अगर कोई बच्चा अग़वा होता है तो उसे भी ये स्क्वॉयड ट्रेस करेगा। फ़िलहाल यह स्क्वॉयड सर्किल एरिया में काम करेगा। इसे जल्द ही अमल में लाने के लिए जीआरपी के थानों और बड़ौत रेलवे स्टेशन पर इस स्क्वॉयड का सीओ जीआरपी की मौजूदगी रिहर्सल किया गया।

ढोल की थाप पर जमकर थिरके घोड़े-घोड़ियां, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

दरअसल, बड़ौत रेलवे स्टेशन पर कदम ताल करते पुलिस के साथ आंखों पर काला चश्मा और सफेद टीशर्ट और ब्लैक पेंट पहने कमाण्डो की तरह दिख रहे और ट्रेन में चैकिंग करते इन्हें देखकर लगता है कि शायद इन्हें किसी अपराधिक वारदात की जानकारी मिली है, लेकिन ऐसा नही है, बल्कि ये एक रिहर्सल है और इन जवानों पर ट्रेन की सुरक्षा का जिम्मा सौपा गया है। यह पहल की है सीओ जीआरपी अशोक कुमार दीक्षित ने। उन्होंने ही ये स्क्वॉयड बनाकर एक नई पहल शुरू की है। इसका नाम दिया गया है रनिंग स्क्वॉयड।

नोएडा के इस बड़े घोटालेबाज की पत्नी पर भी CBI कोर्ट ने कसा शिकंजा, दूसरी चार्जशीट भी हुई फाइल

जीआरपी के रर्निग स्क्वॉयड टीम में 10 सदस्य रहेंगे, जो सर्किल एरिया में होंगे और सबंधित थानों से जुड़े होंगे। ऐसे में अगर ट्रेन में किसी के साथ कोई आपराधिक घटना होगी तो ट्रेन में सफर कर रहे उस यात्री को स्टेशन पर सबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी, जिसके बाद सम्बंधित थाने पर तैनात पुलिसकर्मी तुरन्त कार्रवाई करेंगे। अगर घटना को अंजाम देने वाला शख्स ट्रेन में होगा तो रनिग स्क्वॉयड से सम्पर्क करेगा और उस एरिया में तैनात स्क्वॉयड के सदस्य तुरन्त अगले स्टेशन पर ट्रेन को रुकने पर उस अपराधी को गिरफ्तार करेंगे। यही नहीं, अगर ट्रेन में कोई बच्चा लापता होता है तो उसे ट्रेस करने का भी काम करेगी। किसी भी आरोपी के पकड़े जाने पर उसे जीआरपी को सौप देंगे।

नोएडा के ऑटो की दिल्ली में एंट्री हुई बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इसके अलावा अगर ट्रेन में कोई गर्भवती महिला की डिलवरी जाती है तो भी ये टीम उसे स्टेशन पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का काम करेगी, जिससे समय पर उपचार मिल सके। यही नहीं, इसके अलावा अगर ट्रेन में कोई विकलांग सफर कर रहा है तो उसे भी ये टीम व्हीलचेयर उपलब्ध कराएगी। स्थानी लोग जीआरपी के सीओ अशोक कुमार दीक्षित केयह भी पढ़ें- नोएडा के ऑटो की दिल्ली में एंट्री हुई बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप इस कदम से काफी खुश नजर आए। हालांकि, उनका यह कदम ट्रेन यात्रियों के लिए कितना कारगर सबित होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। अगर ये पहल सफल होता है तो एक बात साफ है कि इससे ट्रेन में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश जरूर लगेगा।

Hindi News / Meerut / रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़कर खिल जाएगा चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो