scriptWeather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ | Gray alert issued for rain in Meerut and NCR | Patrika News
मेरठ

Weather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ

Meerut Weather Update Today मेरठ और आसपास के जिलों में इस समय सावन जैसा मौसम है। अक्टूबर के महीने में मेघ सावन जैसे बरस रहे हैं। पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश आज रविवार को भी जारी है। बारिश से तापमान 9 डिग्री कम हो गया है। मौसम विभाग ने मेरठ में बारिश को लेकर ग्रे अलर्ट जारी किया है। आज रविवार और कल सोमवार को भी बारिश की पूरी संभावना है। आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है।

मेरठOct 09, 2022 / 09:02 am

Kamta Tripathi

Weather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ

Weather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ

Meerut Weather Update Today अक्टूबर के महीने में अब तक मेरठ में 30:5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। मेरठ में इस समय अधिकतम तापमान 22:8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20:5 डिग्री है। मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन बंगला की खाड़ी से उत्तर प्रदेश हुए उत्तराखंड की ओर बढ़ रही है। हवा के कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने से बारिश हो रही है। अभी मेरठ में 12 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है।
बारिश से जहां तापमान में कमी आई है वहीं मेरठ के निचले इलाकों में पानी भर गया है। रोडवेज और रेलवे स्टेशन में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है। डा0 एन सुभाष ने बताया कि अक्टूबर के महीने में बहुत कम बारिश होती है। लेकिन इस बार मौसम में बन रहे नए सिस्टम के चलते लगातार बारिश हो रही है। इससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Meerut Weather Update Today : 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल


बारिश से मेरठ की हवा गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। अक्टूबर के शुरूआती दिनों में मेरठ का एक्यूआई 200 तक पहुंच रहा था। लेकिन जब से बारिश शुरू हुई है। उसके बाद से हवा की सेहत लगातार सुधर रही है। जिसके चलते वायु सूचकांक यानी एक्यूआई 20 पर पहुंच गया है। मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

Hindi News / Meerut / Weather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो