scriptदूसरे शहर से आते थे लूट करने, युवती ने साहस दिखाकर इस तरह पकड़वाया बदमाश | girl tricked badmash trying to 1 lakh loot in meerut | Patrika News
मेरठ

दूसरे शहर से आते थे लूट करने, युवती ने साहस दिखाकर इस तरह पकड़वाया बदमाश

खास बातें

दिनदहाडे़ लड़की से रूपयों से भरा पर्स लूटने का प्रयास
युवती ने बदमाश के हाथ से पर्स नहीं छोड़ा, पकड़ा गया
बेटे के इलाज के लिए बैंक से निकाले थे एक लाख रुपये

मेरठAug 08, 2019 / 03:36 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। एसएसपी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर कचहरी के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक लड़की से रूपये से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। लड़की ने अपना बैग नहीं छोड़ा। जिससे वह काफी दूर तक बदमाशों के साथ घिसटती चली गई। बदमाशों का संतुलन बिगड़ा तो वे गिर गए। जिससे एक बदमाश नाले के भीतर और दूसरा कब्रिस्तान की दीवार कूदकर भाग गया। नाले के भीतर छिपे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटार्इ के बाद पुलिस को बदमाश सौंप दिया।
यह भी पढ़ेंः हाइकोर्ट की फटकार के बाद एमडीए ने लिया एक्शन तो मंडप स्वामियों ने किया घेराव

मुरादाबाद से आते थे लूट करने

पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि वे दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मेरठ में लूट के इरादे से आते थे और यहां से लूट की घटना करके वापस लौट जाते थे। जिससे किसी को उनके ऊपर शक भी नहीं होता था। इससे पहले भी वे कई बार मेरठ आकर ऐसी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर मुरादाबाद भाग गए थे।
यह भी पढ़ेंः शिक्षक ने चार दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म, देते थे ये धमकी

बैंक से निकलते ही पीछे लग गए

जाकिर कालोनी निवासी इस्लामुद्दीन का बेटा मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। आज उसकी छुट्टी होनी थी। अस्पताल में एक लाख रूपये जमा करने थे। वे अपनी बेटी के साथ मेघदूत के पास स्थित एसडीएफसी बैंक में रूपये निकालने गए थे। बैंक से रुपये निकालकर वे जैसे ही अस्पताल की ओर चले तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उनके बेटी के हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया। उनकी बेटी ने पर्स को अपने हाथ से नहीं छोड़ा। वह पर्स के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गई।
यह भी पढ़ेंः Sushma Swaraj ने पार्टी कार्यकर्ताआें में भरा था एेसा जोश कि इन्हें याद आ रहे हैं वे शब्द

एक बदमाश नीचे गिरने पर पकड़ा

इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए, लेकिन दोनों भागने लगे। एक तो भाग निकला जबकि दूसरे को लोगों ने नाले से पकड़ लिया। पुलिस पकड़े बदमाश को लेकर थाना सिविल लाइन ले आयी। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। भागे हुए बदमाश का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार युवक के बारे में जानकारी होने पर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / दूसरे शहर से आते थे लूट करने, युवती ने साहस दिखाकर इस तरह पकड़वाया बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो