बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला अफसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बालिका के अपहरण के बाद से परिजनों की बेचैनी बढ़ रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। जल्द महिला को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया जाएगा।
Meerut News: नशीला पदार्थ पिलाकर पहले किया दुष्कर्म फिर मंदिर में पीड़िता के गले में जयमाला डाल लिए सात फेरे
टीपी नगर से लापता हुई छात्रा चंढीगढ़ से बरामदरोहटा रोड से लापता छात्रा चंडीगढ़ से बरामद हुई है। टीपी नगर थाने की पुलिस छात्रा को बरामद करने के लिए रात चंडीगढ़ पहुंच गई। इंस्पेक्टर टीपी नगर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। छात्रा के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।