बाइक पर पीछे बैठी थी जेनिथ जर्मनी (Germany) के स्टुअर्ट अपनी दोस्त डेनमार्क (Denmark) निवासी जेनिथ के साथ चार दिन पहले ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने गए थे। दोनों बुलेट मोटरसाइकिल पर घूमने निकले थे। मंगलवार शाम को वह वापस लौट रहे थे। जेनिथ बुलेट पर पीछे बैठी थी। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर अपाचे बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है अपाचे बाइक सवार युवक तेज स्पीड में था। टक्कर लगते ही दोनों विदेशी सड़क पर गिर गए। उनको पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
एसएसपी को दी गई जानकारी इसकी जानकारी एसएसपी (Meerut SSP) कार्यालय और एलआईयू को दी गई। विदेशियों के घायल होने की सूचना से मेरठ पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस और एलआईयू के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों से जानकारी की। अधिकारियों ने विदेशियों के पासपोर्ट चेक किए। भारतीय दूतावास ने दोनों के पासपोर्ट का वैरीफिकेशन किया।
दिल्ली में रहता है विदेशी युवक स्टुअर्ट ने बताया कि वे दिल्ली (Delhi) के चितरंजन पार्क में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। उसके साथ जेनिथ चार दिन पूर्व बुलेट बाइक पर ऋषिकेश घूमने गई थी। मंगलवार को दौराला पुल से आगे स्थित गांव छोटी मंढियाई के सामने उनकी बाइक की टक्कर अपाचे सवार युवकों से हो गई। इससे वह और जेनिथ घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर