किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले शाकिर पुत्र जाहिद ने किशोरी को शादी का झांसा देकर प्यार में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी एक दिन किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर जंगल में ले गया। जहां उसने आलम पुत्र रियासत, पप्पू, शोएब गद्दी पुत्र जफ़रयाब, हैदर पुत्र गुलजार समेत अज्ञात युवकों ने गैंगरेप किया।
स्कूल में झूला झूलते समय गिरा 7वीं छात्र , मौके से भागा स्टाफ, स्टूडेंट की मौत
वीडियो वायरल और जान से मारने की धमकी भी दीघटना के बाद आरोपियों ने जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को घर भेज दिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने लगे। इसी बीच किशोरी ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया। तभी एक आरोपी ने गैंगरेप की वीडियो किशोरी के भाई को भेज दी। जिसके बाद घटना का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शाकिर, आलम और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।