बहराइच में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी जीप के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये फंसे यात्री
नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म की रहने वाली पीड़िता के अनुसार उसका पति शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है। पैसे खत्म होने पर वह घर का सामान बेच देता है और शराब पीता है। जिसके चलते परिवार में हमेशा कलह रहती है। शुक्रवार को पति ने सारी हदें ही पार कर दी। आरोपों के अनुसार महिला का पति अपने दोस्तों के साथ घर पर ही जुआ खेल रहा था और शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके पैसे खत्म हो गए। नशें की हालत में उसने पत्नी को दांव पर लगा दिया और जुआ हार गया। जुआ जीतने के बाद आरोपी के दोस्त विवाहिता को जबरन अपने साथ लेकर जाने लगे।अस्पताल की चरमराई व्यवस्था पर सांसद कौशल किशोर का सीएम योगी को पत्र, कहा- बेड और वेंटिलेटर खाली लेकिन नहीं मिल रहा इलाज, बिना ऑक्सीजन तड़प रहे हैं मरीज
महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह से महिला को बचाया। किसी तरह से रोती हुई पीड़िता मायके पहुंची और वहां पर आपबीती बताई। विवाहिता ने आरोपित पति के खिलाफ तहरीर दी है। नौचंदी थाना प्रभारी प्रेमचंद्र शर्मा का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह
यह भी पढ़े: एलोवेरा शैंपू लगाने वाले हाे रहे धोखे का शिकार, पढ़ लें यह खबर