scriptLiquor Latest News : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब | fun of the drunks Liquor can be bought till one o'clock in the night | Patrika News
मेरठ

Liquor Latest News : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब

Liquor News आबकारी विभाग के एक आदेश से पियक्कड़ों की जल्द ही मौज आने वाली है। मेरठ सहित मेरठ और प्रदेश के अन्य जिलों में जल्द ही रात एक बजे तक शराब खरीदी जा सकेंगी। हालांकि शराब की ये खरीद बार से ही हो सकेगी। बता दें कि दिल्ली में बार में शराब परोसने की अनुमति सुबह के तीन बजे तक कर दी गई है। जिससे निपटने के लिए आबकारी विभाग ने पश्चिमी उप्र में रणनीति बनाई है।

मेरठMay 21, 2022 / 03:15 pm

Kamta Tripathi

liquor latest news : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब

liquor latest news : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब

Liquor News मेरठ और पश्चिमी उप्र के जिलों में जल्द ही रात एक बजे तक शराब बार गुलजार रहेंगे। हालांकि गाजियाबाद और नोएडा में अभी शराब और बियर बार को एक बजे तक के खोलने की अनुमति है। जहां से शराब के शौकीन आराम से शराब और बियर एक बजे तक खरीद सकते हैं। लेकिन अब ये नियम मेरठ और अन्य जिलों में लागू होने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने गत माह एक नीतिगत निर्णय लिया था। जिसमें बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति दिए जाने की बात कही थी।
दिल्ली की आप सरकार ने आबकारी विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए और आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार जल्द ही एक आदेश जारी होने की बात कही गई हैै। इस आदेश के मुताबिक रेस्तरां में बार को अब तक देर रात तीन बजे तक संचालित करने की अनुमति है। यदि समय रात के तीन बजे तक बढ़ाया जाता है, तो आबकारी विभाग पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के साथ काम करेगा।” दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 से लागू हुई नई आबकारी नीति में इसकी सिफारिश की थी। इसको लेकर अब उप्र के नोएडा और गाजियाबाद में रात एक बजे तक बार को खुलने का टाइम कर दिया गया है। जल्द ही यह मेरठ और बड़े महानगरों में भी किया जाएगा। ऐसे रेस्तरां को आबकारी विभाग द्वारा एल-16 लाइसेंस दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : गर्मी में बियर पीने वालों की मौज, एक बोतल की खरीद पर मिल रही एक मुफ्त


मेरठ में अभी तक 11 बजे तक बार खोलने की अनुमति है। रात 12 बजे तक बार में शराब परोसना पूरी तरह से बंद हो जाता है। लेकिन आबकारी विभाग के इस नए नियम के आ जाने के बाद मेरठ और अन्य महानगरों में पियक्कडों को रात में एक बजे तक शराब मिल सकेगी। संयुक्त आबकारी आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद में तो रात एक बजे तक यह व्यवस्था बार में शराब परोसने की लागू है। यह व्यवस्था जल्द ही मेरठ और अन्य बड़े महानगरों में भी लागू करने पर विचार चल रहा है। इससे राजस्व बढ़ने के साथ ही एनसीआर के जिलों से सटे पड़ोसी राज्य की आबकारी नीति से निपटने में भी मदद मिलेगी।

Hindi News / Meerut / Liquor Latest News : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब

ट्रेंडिंग वीडियो