school Closed इस बार अक्टूबर माह में सभी त्योहार पड़ रहे हैं। ये पहला मौका है जबकि अक्टूबर में ही दशहरा और दीपावली जैसे बडे़ पर्व मनाए जाएंगे। जाहिर सी बात है त्योहारों पर स्कूलों में अवकाश भी होंगे। इस बार अक्टूबर की शुरूआत ही स्कूलों में अवकाश से हो रही है। आज एक अक्टूबर को स्कूल खुलने के बाद कल दो अक्टूबर से स्कूलों में चार दिन का अवकाश रहेगा। मेरठ डीआईओएस और बीएसए ने इन चार दिनों में स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। कल वैसे भी दो अक्टूबर को रविवार है।
मेरठ•Oct 01, 2022 / 08:35 am•
Kamta Tripathi
school Closed : अक्टूबर की शुरूआत छुटिटयों के साथ, पहले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे स्कूल
Hindi News / Meerut / school Closed : पहले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, अक्टूबर की शुरूआत छुटिटयों के साथ