दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की वर्चुअल उपस्थिति रहीं। दीक्षांत समारोह में पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आना था लेकिन वो किन्हीं कारणों के चलते दीक्षात समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के दीक्षांत समारोह स्थल पर पहुंचने पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की। दीक्षांत समारोह में मुकुल चौधरी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। विवि के छात्र शोभित शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक दिया गया। छात्र प्रांशु वर्मा को चौधरी चरण सिंह स्मृति पदक से सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अतिथियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। नई शिक्षा नीति देश की उन्नति में बहुत कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने मैडल और उपाधि पाने वाले छात्रों के भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश के विकास में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाने लगा है। लड़के पढ़ें नहीं तो 29 नवंबर को उत्तर प्रदेश में पुरुष दिवस मनाना पड़ेगा। कार्यक्रम में कुलाधिपति भी ऑनलाइन जुड़ीं। उन्होंने कहा कि सभी विवि ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है। शैक्षिक प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन किया जा रहा है। नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है।