scriptVIDEO: बिगड़ते वायु प्रदूषण के बीच कबाड़ में लगी आग, लाखों का प्लास्टिक और गत्ता जलकर हुआ खाक | fire broke out in meerut cantonment Board Junk warehouse | Patrika News
मेरठ

VIDEO: बिगड़ते वायु प्रदूषण के बीच कबाड़ में लगी आग, लाखों का प्लास्टिक और गत्ता जलकर हुआ खाक

Highlights

अग्निशमन विभाग की चार गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू
तीन घंटे तक धधकती रही कूड़े के ढेर में लगी आग
कैंट बोर्ड के गोदाम में आग लगने से मची अफरातफरी

 

मेरठNov 14, 2019 / 03:13 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। वेस्ट यूपी जहां बिगड़ते वायु प्रदूषण की चपेट में है और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। कूड़े और पराली जलाने पर प्रतिबंध है, वहीं देर रात मेरठ कैंट क्षेत्र में कैंट बोर्ड के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। यह जानबूझकर लगाई गई या खुद आग लगी, इसकी जांच कैंट बोर्ड और पुलिस कर रही है। कूड़े में आग लगने से खूब वायु प्रदूषण बढ़ा।
यह भी पढ़ेंः स्टील की चादरों में छुपाकर लाते थे ये खतरनाक चीज और खेत में गड्ढ़ों में रखकर हो रही थी इसकी सप्लाई, देखें वीडियो

थाना लालकुर्ती क्षेत्र के कैंट बोर्ड के कबाड़ गोदाम में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली करवा लिया गया। वहीं लोगों का कहना था कि कबाड़ गोदाम से पिछले कई दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था। आग साजिश के तहत लगाई गई है, जिससे कि कूड़ा समाप्त हो जाए और उसको उठाना न पड़े। आग को काबू करने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया। वहीं दमकल की चार गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। आग की सूचना पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर दमकल कर्मचारी भी पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ेंः चलती-फिरती फैक्ट्री से ऑन डिमांड बनाते थे हथियार, पुलिस की छापेमारी के बाद हर कोई रह गया सन्न, देखें वीडियो

थाना क्षेत्र के रजबन स्थित बड़ा बाजार में छावनी परिषद का कबाड़ का गोदाम है। उसमें प्लास्टिक और गत्ता भरा हुआ है। इसके अलावा इसी गोदाम में कूड़ा भी भर दिया जाता है। जो कि छावनी परिषद की बड़ी गाड़ी आकर हर दूसरे दिन उठा लेती है। इधर कई दिनों गाड़ी नहीं आ रही थी। इसी कूडे के ढेर में करीब डेढ़ बजे आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद तो गोदाम परिसर आग की लपटों से घिर गया। गोदाम के आसपास बनी झुग्गियों से लोग बाहर निकल आए। मोहल्ले के लोगों भी घरों से बाहर आ गए। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि किसी ने गोदाम में आग लगाई है, वहीं कुछ का कहना था कि आग अपने आप लग गई है। काफी मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: होटल में छापेमारी के दौरान इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां, पुलिस भी रह गई दंग

आग से गोदाम में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया है। वहीं मौके पर गुरूवार को सुबह छावनी परिषद के आलाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। लोगों ने आग को साजिश के तहत लगाने की बात कही है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: बिगड़ते वायु प्रदूषण के बीच कबाड़ में लगी आग, लाखों का प्लास्टिक और गत्ता जलकर हुआ खाक

ट्रेंडिंग वीडियो