scriptबैंक कर्मी और शिक्षिका की तीन महीने पहले हुई थी शादी, इस छोटी बात पर दोनों में मारपीट के बाद ये हुआ… | fight between husband and wife little talk in meerut | Patrika News
मेरठ

बैंक कर्मी और शिक्षिका की तीन महीने पहले हुई थी शादी, इस छोटी बात पर दोनों में मारपीट के बाद ये हुआ…

खास बातें

दोनों परिवार के बीच का झगड़ा पहुंचा परिवार परमार्श केंद्र
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का मामला, पड़ोसी हैं दोनों परिवार

मेरठAug 31, 2019 / 04:52 pm

sanjay sharma

shadi

bandoli

मेरठ। परिवार परमार्श केंद्र में भी ऐसे-ऐसे केस आते हैं कि सुनकर हैरत होती है। हालांकि दोनों ही पक्षों को छोटी-छोटी बात पर समझाया जाता है। अब एक ऐसा मामला आया है कि जिसे सुनकर हर कोई अचंभे में है। शादी को तीन महीने भी नहीं हुए कि पति-पत्नी में जूते-चप्पल चल गए। दोनों ने अपने-अपने परिजनों से शिकायत की तो वे भी सकते में आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। फिलहाल यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के इस खास सिपाही ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का लगाया आरोप, कही ये बड़ी बात

पत्नी अलग रहने की जिद करती है

मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है। प्राइवेट बैंक में काम करने वाले युवक की शादी तीन महीने हुई थी। उसकी पत्नी अध्यापिका है। दोनों परिवार एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा रहने लगा। पत्नी ने जिद की कि वह परिवार से अलग रहना चाहती है। इस पर पति ने मनाकर दिया। ऐसा कई बार होने पर पति-पत्नी के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई। पति ने सख्ती से विरोध किया कि पति-पत्नी परिवार के साथ ही रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में हुए पुलिस एनकाउंटर पर सवाल, शासन तक पहुंचा मामला, महकमे में हड़कंप

मायके वालों ने दे दी चेतावनी

जब पति-पत्नी में यह विवाद खत्म नहीं हुआ तो मामला परिवार परमार्श केंद्र पहुंच गया। मायके वालों ने शादी में खर्च की एवज में 15 लाख रुपये में फैसला करने की बात दूसरे पक्ष के सामने रखी है। पति का कहना है कि शादी के बाद से पत्नी के मायके वाले छोटी-छोटी बात पर हस्तक्षेप करने लगे और घर आकर नसीहत देते। पत्नी को उसकी गलतियों के बारे में बताते तो झगड़ा होता था, जबकि मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति और सास दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और उससे कोई भी बात नहीं करता। उनकी बेटी को ससुराल वाले परेशान रखते हैं।

Hindi News / Meerut / बैंक कर्मी और शिक्षिका की तीन महीने पहले हुई थी शादी, इस छोटी बात पर दोनों में मारपीट के बाद ये हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो