scriptबहू बोली, ‘बेशर्म ससुर करता है शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर की करतूत उजागर | Father-in-law did obscene act with daughter-in-law in Meerut daughter-in-law's video went viral | Patrika News
मेरठ

बहू बोली, ‘बेशर्म ससुर करता है शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर की करतूत उजागर

मेरठ में एक बहू ने अपने ससुर शर्मनाक हरकत का आरोप लगाया है। बहू ने एसएसपी से शिकायत करते हुए ससुर की करतूत उजागर की है।

मेरठFeb 15, 2023 / 10:03 pm

Kamta Tripathi

बहू बोली, 'बेशर्म ससुर करता है शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर की करतूत उजागर

बहू की शिकायत पर आरोपी ससुर गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में एक बहू ने अपने ससुर पर शर्मसार हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बहू न्याय के लिए थानों के चक्कर लगाती रही। बेशर्म ससुर की करतूत का वीडियो बहू ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांटा, परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144

पीड़ित बहू को जब कहीं से न्याय नहीं मिला तो वह एसएसपी ऑफिस पहुंची और ससुर की करतूत का कच्चा चिटठा खोल दिया। एसएसपी के दखल के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित बहू के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मेरठ की एथलीट प्रियंका गोस्वामी क्वालीफाई



चार साल से कर रहा था हरकत
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। पीड़ित बहू ने बताया उसका पति ड्राइवर है। उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी। पति नौकरी के सिलसिले में आमतौर पर बाहर ही रहता था। पति के बाहर रहने पर ससुर उसके साथ जबरन अश्लील हरकत करता रहता था।

यह भी पढ़ें

मेरठ की बेटी परूनिका ने बनाया Womens IPL में जगह, Gujarat Giants में खेलती हुई देखेंगी

बहू ने कई बार विरोध किया और इसकी शिकायत की। लेकिन ससुराल वाले उसकी पिटाई कर देते थे। हाल में बहू ने चोरी छुपे ससुर की करतूत का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। आरोपी ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Hindi News / Meerut / बहू बोली, ‘बेशर्म ससुर करता है शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर की करतूत उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो