Farmers protest at PVVNL Meerut नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने का विरोध कर रहे किसानों ने आज मेरठ के पीवीवीएनएल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आफिस पहुंचे 14 जिलों के किसानों ने अपने साथ नलकूपों पर लगाए गए बिजली मीटर भी लिए थे जो कि किसानों ने अधिक बिल आने पर उखाड़ दिए हैं। वहीं धरने पर आए किसानों को संबोधित करते हुए नरेश टिकैैत ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी। किसानों से बातचीत के बाद पीवीवीएनएल के अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय मांगा है।
मेरठ•Jun 28, 2022 / 06:31 pm•
Kamta Tripathi
बिजली मीटर साथ लेकर पहुंचे किसानों का ऊर्जा भवन पर धरना, बोले नरेश टिकैत— अब होगी आरपार की लड़ाई
Hindi News / Meerut / Farmers protest at PVVNL Meerut : बिजली मीटर साथ लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे किसान, बोले नरेश टिकैत—अब होगी आरपार की लड़ाई