Farmer eat poison in baghpat लोगों को सुलभ और न्याय आपके द्वार के सरकारी वादों की पोल उस समय खुल गई जब चकबंदी अधिकारियों की कारगुजारी का शिकार हुए एक किसान ने जहर खा लिया। किसान चकबंदी अधिकारियों की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से कर चुके थे। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान दिया। चारों तरफ से निराश किसान ने समस्या का समाधान नहीं होते देख पीएम और सीएम से इच्छामृत्यु की गुहार भी लगाई थी। आज किसान ने स्वयं ही हकीकत में जहर खा लिया।
मेरठ•Aug 24, 2022 / 04:08 pm•
Kamta Tripathi
चकबंदी अधिकारियों की लापरवाही पर किसान ने खाया जहर, पीएम से सीएम तक कर चुका था फरियाद
Hindi News / Meerut / चकबंदी अधिकारियों की लापरवाही पर किसान ने खाया जहर, पीएम से सीएम तक कर चुका था फरियाद