scriptफरमानी नाज ने गाया भजन, ‘बागेश्वर धाम की जय’, किया हनुमान महिमा का गुणगान | Farmani Naz sang the hymn Bageshwar Dham Ki Jai | Patrika News
मेरठ

फरमानी नाज ने गाया भजन, ‘बागेश्वर धाम की जय’, किया हनुमान महिमा का गुणगान

अपने भजनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली फरमानी नाज ने ‘बागेश्वर धाम की जय’ नाम से भजन गया है। यह गीत यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है।

मेरठFeb 16, 2023 / 06:30 pm

Kamta Tripathi

फरमानी नाज ने गाया भजन, 'बागेश्वर धाम की जय', किया हनुमान महिमा का गुणगान

धार्मिक भजन गाने वाली फरमानी नाज

लोकगायिका फरमानी नाज ने ‘बागेश्वर धाम की जय’ नाम से भजन गाया। इसी के साथ उन्होंने इस भजन को यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।


यह भी पढ़ें

डिलीवरी के दौरान महिला के प्राइवेट-पार्ट में छोड़े 3 सेनेटरी पैड, फैला इंफेक्शन



एक से बढ़कर एक गीत गा चुकी फरमानी
बागेश्वर धाम के संचालक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वह धाम के जरिए सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। यह भी दावा रहा है कि किसी के मन में क्या चल रहा है, इसको वो पहले से भांप लेते हैं। इसे लेकर वो देशभर में चर्चा में रहे हैं।


यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज की गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट से जमानत



एक से बढ़कर एक गीत गा चुकी फरमानी नाज ने अब इसी बागेश्वर धाम के नाम से भजन प्रस्तुत किया है।


भजन पर बनी रील हिट
भजन पर श्रद्धालुओं ने रील बनानी शुरू कर दी है। इन्हें बेहद अच्छा रेस्पांस मिला है। कई रील अब तक करोड़ों दर्शक देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें

एक युवती के चक्कर में घर बुलाकर दी दावत फिर तलवार से तीन छात्रों को काटा



हनुमान जी की महिमा का गुणगान
प्रोड्यूसर राहुल मुल्हेड़ा का कहना है कि फरमानी नाज ने भजन में भगवान हनुमान जी का गुणगान किया गया है।

इससे पहले भी फरमानी नाज कई हिट भजन प्रस्तुत कर चुकी हैं। आने वाले समय में उनका यह प्रयास जारी रहेगा कि अच्छी रचनाएं लोगों तक पहुंचाएं।

Hindi News / Meerut / फरमानी नाज ने गाया भजन, ‘बागेश्वर धाम की जय’, किया हनुमान महिमा का गुणगान

ट्रेंडिंग वीडियो