scriptमेरठ में विद्युत विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार-देखें वीडियो | Electricity department clerk arrested on take bribe in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में विद्युत विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार-देखें वीडियो

सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार जाने और भाजपा की सरकार बनने के बाद भी हालातजस के तस हैं।

मेरठFeb 13, 2018 / 06:30 pm

Rahul Chauhan

clerk
मेरठ। शहर में रिश्वत खोरी का सिलसिला अपने चरम पर है। सरकारी विभाग में तैनात बाबू रिश्वत लेने से जऱा भी नहीं कतरा रहे हैं। जबकि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यानाथ के सीएम बनने के बाद रिश्वतखोरी का आलम कुछ कम होगा। लेकिन रिश्वत खोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

रेप के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम

अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता का पिता गिरफ्तार

छोटे-बड़े सरकारी कामों के लिए रिश्वत खोरों ने अलग-अलग रेट तय कर रखे हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ मे सामने आया है। विद्युत विभाग के एक्सईएन ऑफिस में हेड कैशियर के पद पर तैनात हरिपाल को शिकायत कर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने ऑफिस में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
बि

जनौर: कांवड़ लेकर लौट रही महिला की जरनेटर में दुपट्टा आने से दर्दनाक मौत

दरअसल मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में विक्टोरिया पार्क स्थित एक्सईएन थर्ड के ऑफिस में हेड कैशियर के पद पर तैनात हरिपाल ने सिंहपुर गांव के निवासी भीमसैन से ट्यूबवेल कनेक्शन दिलाने के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ऑफिस में की। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ कैशियर हरिपाल को दस हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन्स पुलिस को सौंप दिया है, जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें-मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल पर प्रधानमंत्री मोदी को दे दी यह नसीहत

महिला कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुआ था वीडियो वायरल
आपको बता दें कि सरकारी विभागों से लगातार रिश्वत मांगने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ माह पूर्व मेरठ में ही एक महिला कांस्टेबल द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल ब्रहमपुरी थाने में एक पीड़ित महिला थाने पहुंची थी। वहां पर सुशीला जो कि महिला कांस्टेबल है ने पीड़ित महिला से 50 रुपए की रिश्वत लेते हुए एक वायरल वीडियो में दिखी थी। इस वीडियो में दूसरी महिला उससे दस बीस रुपए और चाय पानी के देने की बात कहती हुई नजर आ रही थी।

Hindi News / Meerut / मेरठ में विद्युत विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार-देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो