scriptED Raid in Meerut: मेरठ में ईडी की बड़ी छापेमारी, इस कारोबारी के घर पर लिया गया एक्शन, जानिए लेटेस्ट अपडेट | ED Raid in Meerut action taken at sharda exporters businessman house and factory know the latest update | Patrika News
मेरठ

ED Raid in Meerut: मेरठ में ईडी की बड़ी छापेमारी, इस कारोबारी के घर पर लिया गया एक्शन, जानिए लेटेस्ट अपडेट

ED Raid in Meerut: मेरठ में ईडी ने देश के एक नामचीन कारोबारी के कई ठिकानों पर बड़ी तोबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी लखनऊ की टीम की इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

मेरठSep 17, 2024 / 04:19 pm

Prateek Pandey

ED Raid In Meerut
ED Raid in Meerut: देश के बड़े कारोबारियों में से एक शारदा एक्सपोर्ट के अलग अलग ठिकानों पर रेड डाली गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रेड चालू है और कई तरह के दस्तावेज संभाले जा रहे हैं। 

मेरठ में ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप

मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली गई है। दो गाड़ियों के साथ पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है। कारोबारी के साकेत, रेलवे रोड और परतापुर में ईडी की छानबीन अभी तक जारी है। 
यह भी पढ़ें

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष को फिर हाथ लगी निराशा, जानिए लेटेस्ट अपडेट

 देश के बड़े एक्सपोर्टर में शुमार है शारदा एक्सपोर्ट

आपको बता दें कि शारदा एक्सपोर्ट देश के बड़े एक्सपोर्टर्स में शामिल है। आज यानी मंगलवार को एक्सपोर्ट मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर ईडी पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। साकेत स्थित आवास के साथ-साथ रेलवे रोड पर कोल्ड स्टोर और रिठानी और गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने धावा बोला है। 
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक रेड चालू है और कार्रवाई के दौरान किसी को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति भी नहीं है। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।

Hindi News / Meerut / ED Raid in Meerut: मेरठ में ईडी की बड़ी छापेमारी, इस कारोबारी के घर पर लिया गया एक्शन, जानिए लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो