यह भी पढ़ेंः
सीएम योगी के नए आदेश के बाद अफसरों ने शुरू की भागदौड़, अब सड़क पर मिला गोवंश तो मालिक से वसूला जाएगा इतना जुर्माना लगातार 25 साल से कर रहे यह काम डा. केसी जोशी यह काम करीब 25 साल से लगातार करते आ रहे हैं। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और एमडी मेडिसिन करने के बाद डा. जोशी ने मेरठ में ही अपनी प्रैक्टिस शुरू की और आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। गरीब हो या अमीर पेशेंट सभी को डा. केसी जोशी के इलाज की जरूरत है। डा. जोशी सप्ताह के हर रविवार को अपना क्लीनिक बंद रखते हैं, लेकिन इस दिन वे जरा भी फुर्सत नहीं पाते। कारण उनका लोगों से स्नेह और जरूरत मंदों की सहायता करना है। वे रविवार को सुबह नाश्ता कर अपनी कार में जरूरी दवाइयों का स्टाक रखकर घर से निकल पड़ते हैं और ऐसी जगह जाते हैं जहां पर मरीज मिल सकते हैं, जैसे- जिला अस्पताल और शहर में लगने वाले आम चिकित्सा कैंप। जहां पर जांचें तो होती हैं, लेकिन वहां पर दवाइयां नहीं मिलती। ऐसे में डा. जोशी मरीजों की जांच और उनके पर्चे देखकर अपनी गाड़ी में लाई हुई दवाइयां बांटते हैं। डा. जोशी ने ‘पत्रिका’ को बताया कि आजकल लोग ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिक एसिड जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। लोग इन बीमारियों के बारे में लापरवाह होते हैं। ऐसे में वे अपने इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवाइयां भी बांटते हैं।
यह भी पढ़ेंः
मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने भाजपा के सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधा, कह ही ये बड़ी बात गरीब मरीजों को रहता है इंतजार आजकल भले ही मोदी सरकार जेनरेक दवाइयों के स्टोर खोलने के दावे करती हो, लेकिन इन स्टोरों पर वो दवाइयां नहीं मिलती जो कि प्राइवेट चिकित्सक लिखते हैं। ऐसे में मरीजों को खासकर गरीब मरीजों को सप्ताह भर डा. जोशी की दवाइयों का इंतजार रहता है। जब डा. जोशी अपनी गाड़ी से निकलते हैं और उनको दवाइयां बांटते हैं।