scriptमिलिए इस चिकित्सक से जो 25 साल से कर रहे हैं ये नेक काम, गरीब ही नहीं अमीर भी इनके पीछे, देखें वीडियो | Dr. KC Joshi good job for people from 25 years | Patrika News
मेरठ

मिलिए इस चिकित्सक से जो 25 साल से कर रहे हैं ये नेक काम, गरीब ही नहीं अमीर भी इनके पीछे, देखें वीडियो

प्रत्येक रविवार को लोग करते हैं इस चिकित्सक का इंतजार इंतजार
 

मेरठJan 10, 2019 / 03:29 pm

sanjay sharma

meerut

मिलिए इस चिकित्सक से जो 25 साल से कर रहे हैं ये नेक काम, गरीब ही नहीं अमीर भी इनके पीछे, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। उनकी कार में पीछे की सीट पर आम मर्ज के लिए जरूरी दवाइयां आैर डिग्गी में दवाइयों के डिब्बे। कार दवाइयों से इस कदर भरी कि देखने में लगती है कि पूरा चलता-फिरता मेडिकल स्टोर है। वह अपनी गाड़ी कहीं भी भीड़भाड़ वाली जगह या फिर किसी चिकित्सा कैंप के पास रोकते हैं और लोगों को उनकी जरूरत और मर्ज के मुताबिक दवाइयां देनी शुरू कर देते हैं। मरीज से उसकी दवाई का पर्चा लेकर उनमें से दवाइयों को छांटते हैं और अपनी गाड़ी खोलकर दवाइयां देनी शुरू कर देते हैं। मेरठ में ये नेक काम करने वाले मेरठ के प्रख्यात चिकित्सक और फीजिशियन डा. केसी जोशी हैं।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के नए आदेश के बाद अफसरों ने शुरू की भागदौड़, अब सड़क पर मिला गोवंश तो मालिक से वसूला जाएगा इतना जुर्माना

लगातार 25 साल से कर रहे यह काम

डा. केसी जोशी यह काम करीब 25 साल से लगातार करते आ रहे हैं। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और एमडी मेडिसिन करने के बाद डा. जोशी ने मेरठ में ही अपनी प्रैक्टिस शुरू की और आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। गरीब हो या अमीर पेशेंट सभी को डा. केसी जोशी के इलाज की जरूरत है। डा. जोशी सप्ताह के हर रविवार को अपना क्लीनिक बंद रखते हैं, लेकिन इस दिन वे जरा भी फुर्सत नहीं पाते। कारण उनका लोगों से स्नेह और जरूरत मंदों की सहायता करना है। वे रविवार को सुबह नाश्ता कर अपनी कार में जरूरी दवाइयों का स्टाक रखकर घर से निकल पड़ते हैं और ऐसी जगह जाते हैं जहां पर मरीज मिल सकते हैं, जैसे- जिला अस्पताल और शहर में लगने वाले आम चिकित्सा कैंप। जहां पर जांचें तो होती हैं, लेकिन वहां पर दवाइयां नहीं मिलती। ऐसे में डा. जोशी मरीजों की जांच और उनके पर्चे देखकर अपनी गाड़ी में लाई हुई दवाइयां बांटते हैं। डा. जोशी ने ‘पत्रिका’ को बताया कि आजकल लोग ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिक एसिड जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। लोग इन बीमारियों के बारे में लापरवाह होते हैं। ऐसे में वे अपने इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवाइयां भी बांटते हैं।
यह भी पढ़ेंः मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने भाजपा के सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधा, कह ही ये बड़ी बात

गरीब मरीजों को रहता है इंतजार

आजकल भले ही मोदी सरकार जेनरेक दवाइयों के स्टोर खोलने के दावे करती हो, लेकिन इन स्टोरों पर वो दवाइयां नहीं मिलती जो कि प्राइवेट चिकित्सक लिखते हैं। ऐसे में मरीजों को खासकर गरीब मरीजों को सप्ताह भर डा. जोशी की दवाइयों का इंतजार रहता है। जब डा. जोशी अपनी गाड़ी से निकलते हैं और उनको दवाइयां बांटते हैं।

Hindi News / Meerut / मिलिए इस चिकित्सक से जो 25 साल से कर रहे हैं ये नेक काम, गरीब ही नहीं अमीर भी इनके पीछे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो