यह भी पढ़ेंः
बड़ी खबर: नीट पास छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर बड़े खेल का खुलासा आर्इएमए हाॅल में हुर्इ बैठक फिर दिया ज्ञापन आईएमए के प्रेसीडेंट डा. मेधावी तोमर ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी बिल) चिकित्सक विरोधी है। जिसके विरोध में मेरठ ही नहीं देश भर के चिकित्सक हड़ताल पर रहे हैं। विरोध स्वरूप मेरठ के आईएमए हाल में सुबह 10 बजे आईएमए से जुड़े चिकित्सकों की बैठक हुई। जिसमें आईएमए मेरठ द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध करते हुए इस बिल को पूर्णतः अलोकतांत्रिक और गरीबों के विरुद्ध बताया। आईएमए भवन में चिकित्सकाें ने बैठक के दौरान कहा कि यह बिल अमीरों को रास आने वाला है। बिल के माध्यम से केंद्र सरकार के समस्त अधिकारों को केंद्रीयकृत करने का इरादा स्पष्ट दिखाई देता है। लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए एमसीआई को समाप्त कर राष्ट्र चिकित्सा आयोग का गठन पूर्णतः अलोकतांत्रिक है। इस बिल के कारण राज्य चिकित्सा का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बैठक में तीन की जगह 10 सदस्यों के समूहबद्ध किए जाने की सिफारिश को भी अस्वीकार किया गया है। बैठक में डा. मेधावी तोमर ने कहा कि मौजूदा नीट परीक्षा में सामाजिक आर्थिक कमजोर वर्ग के छात्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। एग्जिट टेस्ट के रूप में अंतिम एमबीबीएस परीक्षा का उपयोग विभिन्न कारणों से गरीब व पिछड़े समुदायों के छात्रों के लिए काफी कठिन होगा। जिसके परिणामस्वरूप संबंधित राज्य चिकित्सा परिषदों के साथ पंजीकृत नहीं हो पाएंगे। आईएमए भवन में बैठक के बाद सभी चिकित्सक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन केंद्र सरकार के नाम जिलाधिकारी को दिया।
यह भी पढ़ेंः
वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे में भारी बारिश बिगाड़ सकती है हाल, मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट हड़ताल के चलते मरीज रहे परेशान चिकित्सकों की हड़ताल के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों के क्लीनिक बंद होने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा।