scriptदिवाली की पार्टी में जिगरी दोस्तों में हुई ऐसी मारपीट कि मच गई अफरातफरी, थाने में हुआ जमकर हंगामा | Diwali party fight among friends case filed | Patrika News
मेरठ

दिवाली की पार्टी में जिगरी दोस्तों में हुई ऐसी मारपीट कि मच गई अफरातफरी, थाने में हुआ जमकर हंगामा

Highlights

एलेक्जेंडर क्लब में हुई जमकर मारपीट
खाने को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद
दोनों पक्षों के बीच देर रात थाने में हंगामा

मेरठOct 26, 2019 / 01:15 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जिले के प्रतिष्ठित क्लब एलेक्जेंडर में देर रात शराब के नशे में खाना खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई। बाहरी युवकों के पहुंचने से क्लब में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहां भी जमकर हंगामा हुआ। पुलिस से धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक युवक हिरासत से भाग गया।
यह भी पढ़ेंः बसपा के इस पूर्व मंत्री ने करोड़ों की जमीन का कराया फर्जी बैनामा, पुलिस कभी कर सकती है गिरफ्तार

पीएल शर्मा रोड निवासी पृथ्वी सहगल और नेहरू रोड निवासी ऋषि रस्तोगी दोनों आपस में दोस्त हैं। दिवाली से पहले शुक्रवार रात नशे में खाना खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने बाहरी युवकों को बुला लिया। क्लब में लाठी-डंडे चले। कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी गई। इस दौरान क्लब में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस के सामने भी मारपीट हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आई। वहां भी हंगामा हुआ। दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। गहमा-गहमी के बीच पृथ्वी थाने से भाग गया। उसके पक्ष के लोग भी खिसक गए। इसको लेकर दूसरे पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। ऋषि की ओर से भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा भी पहुंच गए और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि थाने से भागे युवक को पकड़ा जाए।
यह भी पढ़ेंः बाइक टकराने के विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग, लगाए पाकिस्तानी नारे, फोर्स तैनात

नशे में खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, बाहरी युवक भी पहुंचे। पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इसकी सूचना पर ऋषि पक्ष के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। वहां उनको पता चला कि दूसरा युवक मौका देखकर भाग गया। इस पर उन्होंने पुलिस से अभद्रता करते हुए ऋषि को भी छोडऩे का दबाव बनाया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही। इस पर थाने पर हंगामा शुरू हो गया। वहीं, थाने से भागे युवक के दो दोस्त देव कुमार और स्पर्श जैन कुछ देर बाद उसका मोबाइल लेने पहुंचे,जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। हंगामे के बीच भाजपा नेता भी पहुंच गए और थाने में हंगामा किया। एलेक्जेंडर क्लब में मारपीट का यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी इस क्लब में मारपीट हो चुकी है। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि दो युवकों के बीच विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई। थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / दिवाली की पार्टी में जिगरी दोस्तों में हुई ऐसी मारपीट कि मच गई अफरातफरी, थाने में हुआ जमकर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो