लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर निवासी सायमा शादी वर्ष 2014 में शहजाद निवासी सदीक नगर के साथ हुई थी। सायमा का दो साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। श्यामनगर में दिलशाद के दो मंजिला मकान में कई किराएदार रहते हैं। इनमें सायमा दूसरी मंजिल पर रहती थी। बीते सोमवार को सायमा मां के घर से आई थी। आज मंगलवार सुबह सायमा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला की छह साल की बेटी भी है।
यह भी पढ़े : जिंदगी की जंग हारा एलएलबी का छात्र सचिन, गोली मारने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए। मृतका के भाई फरमान को इसकी जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए जमीन पर पड़े खून के सैंपल लिए। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो किराएदारों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।