मेरठ में बोले डिप्टी सीएम मौर्य-‘अखिलेश यादव का एक एजेंडा, कुछ भी करो सैफई परिवार का विकास करो’
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव का एक एजेंडा, कुछ भी करो सैफई परिवार का विकास करो।’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा वापसी करेगी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस से छीनेंगे।
मेरठ परतापुर हवाई पटटी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सम्मान करते मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल व अन्य।
मेरठ में दो दिवसीय पार्षद प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आज समापन हो गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद के मेयर सहित सभी जिलों के भाजपा पार्षदों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज मेयर और पार्षदों को संबोधित किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि 2024 में पूरी ताकत के साथ भाजपा मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि अगर वार्ड दुरूस्त होगा तो भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 80 सीटें जीतेगी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान इस बार कांग्रेस से भाजपा छीनेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हालत खराब है। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी खजाने को विश्वविद्याके अंदर ले गए हैं। ये प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी है। भाजपा राज में ऐसा नहीं चलेगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही।
उन्होंने कहा कि पूर्व में अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा सरकार में कई कई मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि भतीजा तो मुख्यमंत्री था ही। चाचा भी अपने को मुख्यमंत्री से कम नहीं मानते थे। आजम खां भी अपने को मुख्यमंत्री ही माना करते थे। जौहर विवि में सरकारी खजाने का दुरूपयोग अगर आजम खां द्वारा किया गया है और ये साबित होता है तो जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूले पर बोले डिप्टी सीएम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जोरदार दंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के न pda है ना dda है। वह केवल सैफई परिवार है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव का एक एजेंडा है कुछ का साथ करो और सैफई परिवार का विकास करो। वहीं वो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की किसी सीट में जमानत नहीं बचेगी।
आदिवासी के यहां अखिलेश यादव के भोजन करने के मामले में उन्होंने कहा कि जब चुनाव आ गया तो अखिलेश को आदिवासी याद आ रहा है। पूरे पांच साल अखिलेश यादव कहा रहे। प्रशिक्षण वर्ग शिविर के दौरान भाजपा पार्षदों को सम्मानित किया गया। भाजपा पार्षदों को टास्क दिया गया है कि वो अपने वार्डों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दें। जो योजनाएं हैं और वार्ड में उसका लाभ नहीं मिल रहा है तो उसके लिए कैंप लगवाए जाएं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Meerut / मेरठ में बोले डिप्टी सीएम मौर्य-‘अखिलेश यादव का एक एजेंडा, कुछ भी करो सैफई परिवार का विकास करो’