मेरठ जनपद में करीब 12 गांव ऐसे हैं जहां पर सपेरा जाति के लोग निवास करते हैं। पूरे साल भले ही इन सपेरा समुदाय के लोगों की कोई खोजखबर नहीं लेते हो लेकिन सावन के महीने में इसको दूर—दूर से खोजते हुए लोग पहुंच जाते हैं। कालसर्प दोष को दूर करने के लिए लोग सावन के महीने में इन सपेरों से जीवित सांप की पूजा करवाते हैं फिर इन जीवित सांपों को जंगल में सपेरे के साथ जाकर छोड़ते हैं। सावन के इस महीने में जीवित सांपों की मांग अधिक बढ़ गई है। एक सपेरे ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसके पास अब तक आठ लोग पूजा करवाने के लिए जीवित सांप की डिमांड कर चुके हैं।
काल सर्प दोष की मुक्ति के लिए सांप की पूजा करवाने के लिए लोग नाग—नागिन के जोड़ों की अधिक मांग कर रहे हैं। नाग—नागिन के जोड़े की पूजा के लिए लोग दूर—दूर से आ रहे हैं। मवाना रोड और गढ़ रोड स्थित सपेरों के गांव में दिल्ली तक से लोग नाग—नागिन का जोड़ा लेने के लिए आ चुके हैं।