कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस ऑपरेशन मास्क चला रही है। इसी अभियान के तहत जब डयूटी पर थे। इसी दौरान कमिश्नरी पार्क चौराहे पर एक ऑटो पर तीन जा रहे थे। इसमें एक महिला भी बैठी थी। महिला एका-एक आई और पुलिसकर्मियों से ही उलझ गई। इस महिला ने पुलिसकर्मियों को ही टोक दिया कि अगर वो दूसरे को हिदायत देते हैं तो खुद भी उसका पालन करें। मास्क को लेकर महिला और पुलिसकर्मियों की ये बहस काफी देर तक कमिश्नरी चौराहे पर चर्चा का विषय बनी रही। जिन पुलिसकर्मियों से महिला बहस कर रही थी उन पुलिस वालों का मास्क ठीक से नहीं लगा था।
इसे देखकर महिला आग बबूला हो गई और उसने पुलिसकर्मियों को ही हिदायत दे डाली। महिला से जब परिचय पूछा गया तो उसने अपने को मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक बताया। महिला चिकित्सक ने कहा कि हम लोग तो लोगों की जान बचा रहे हैं लेकिन पुलिसवाले कोरोना फैला रहे हैं। आप ठीक से मास्क लगाकर अपनी डयूटी कीजिए तो कोरोना खुद कंट्रोल हो जाएगा।