scriptदुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक | crooks shot on the cement businessman sitting at the shop | Patrika News
मेरठ

दुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

Highlights
– मेरठ स्थित बिनौली रोड की घटना- गंभीर हालात में हायर सेंटर किया गया रेफर- नकाबपोश बाइकसवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

मेरठOct 10, 2020 / 01:21 pm

lokesh verma

meerut2.jpg
मेरठ. नगर के बिनौली रोड पर सीमेंट की दुकान करने वाले व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक वार बदमाश फरार हो गए। बताया गया है कि हमलावर नकाब लगाए हुए थे। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ में हायर सेंटर में चिकित्सकों ने रेफर दिया।
यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर दो भीषण सड़क हादसों में पांच बस यात्रियों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

दरअसल, बिनौली रोड निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र मंसाराम शर्मा प्रतिदिन की तरह रामबाग कॉलोनी की गली के सामने अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठे थे। शुक्रवार देर शाम उनके पास बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों युवक उसे अपने साथ दुकान के अंदर ले गए। वहां मामूली कहासुनी हो गई। तभी बदमाशों ने प्रदीप के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले चारों ओर की सीमाएं सील कर हमलावरों की धरपकड़ के निर्देश दिए। वहीं हमलावरों के भागने की दिशा में कई थानों का फोर्स लगाया। घटना स्थल पर परिजन भी रिश्तेदारों के साथ पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों ने घायल को उठाकर नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल पाया। मौके पर सीओ व कोतवाली पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही थी। वह किसी से रंजिश होना नहीं बता रहे थे। वहीं हायर सेंटर में भर्ती युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Hindi News / Meerut / दुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो