फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि श्प्यार कभी मरता नहीं, प्यार का कोई अंत नहीं है, इसकी कोई हदें नहीं हैं। निर्देशक के कैप्शन को पढ़कर एवं मोशन पोस्टर को देखकर यह साफ़ कहा जा सकता है कि फिल्म एक लव स्टोरी होने वाली है। जो कहीं न कहीं क्राइम पर आधारित है। फिल्म के टाइटल की डिजाईन को देखकर पता चलता है कि फिल्मे में मर्डर एवं सस्पेंस भी दिखाया जायेगा।
यह भी पढ़ें
Sarvakhap panchayat :लव मैरिज और अतंर जातीय विवाह के खिलाफ लामबंद सर्वखाप, कोर्ट फैसले पर चौधरियों ने जताई नाराजगी
आपको बता दें कि फिल्म में अंकित बाठला एवं आर्य बब्बर की हीरोइन अनु मित्रा हैं जो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उनके साथ.साथ फिल्म में अभिनेता सूरज शर्मा, सनी ठाकुर एवं रॉकी योजो ने अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। जानकारी है कि ब्लाकबस्टर फिल्म एंटरटेनमेंट एवं पी के एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर सूरज शर्मा एवं अनु मित्रा द्वारा किया गया है। बता दें कि अंकित बाठला का मेरठ से काफी गहरा नाता रहा है। वो यहां पर कई कार्यशालाएं भी आयोजित कर चुके हैं।