यह भी पढ़ेंः
Big Breaking- इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप से पहले लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पीके के साथ आेपनिंग गेंदबाजी करना चाहते थे टीम इंडिया के ये दोनों नगीने मेरठ के हैं, एक ही होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क अब (भामाशाह ग्राउंड) है आैर दोनों के एक ही कोच रहे हैं संजय रस्तोगी। प्रवीण कुमार ने जब 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया तो भुवनेश्वर उस समय जूनियर क्रिकेट के बाद रणजी क्रिकेट में प्रवेश कर चुके थे। यूपी रणजी क्रिकेट टीम में प्रवीण आैर भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ गेंदबाजी भी की थी आैर दोनों ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया था। दोनों स्विंग गेंदबाज हैं तो नर्इ गेंद के साथ यूपी को इन्होंने काफी मैच जिताए थे। भुवनेश्वर कुमार जब 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंचे तो उन्होंने यही सपना देखा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देश के लिए प्रवीण कुमार के साथ नर्इ गेंद से आक्रमण करें। भुवनेश्वर कुमार ने कहा था कि वह चाहते हैं कि अपने आयडल पीके के साथ वह देश के लिए आेपनिंग गेंदबाजी करें। भुवनेश्वर का यह सपना हालांकि अभी तक पूरा नहीं हो सका था, कर्इ बार प्रवीण कुमार की वापसी के मौके भी बने थे, प्रवीण कुमार भी अपने होम ग्राउंड पर जबरदस्त पसीना बहाने के लिए पहुंचते थे, लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पायी आैर भुवनेश्वर कुमार का इंटरनेशनल क्रिकेट में पीके के साथ नर्इ गेंद से आक्रमण करने का सपना अधूरा ही रह गया।