scriptFathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे यह बड़ा तोहफा | cricketer Bhuvneshwar Kumar give big gift on Fathers Day 2019 | Patrika News
मेरठ

Fathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे यह बड़ा तोहफा

खास बातें

आर्इसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट में है 16 जून को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन रहा है भुवनेश्वर कुमार का
बचपन में भुवनेश्वर की पढ़ार्इ पर जोर देते थे पिता किरनपाल सिंह

मेरठJun 10, 2019 / 10:51 am

sanjay sharma

meerut

Fathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे बहुत बड़ा फादर्स डे गिफ्ट

मेरठ। 25 दिसंबर 2012, समय- रात 8.40, स्थान- गंगानगर पाॅकेट-ए मकान नंबर जीपी-44 यानी क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार का घर। Bhuvneshwar Kumar इस तारीख को बंगलुरु में टी-20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे। यह उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। उस दिन भुवनेश्वर के घर पर अजब नजारा था। सभी लोग घर के एक रूम में यह टेलीविजन पर मुकाबला देख रहे थे। भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह, मां इंद्रेश के साथ-साथ रिश्तेदार आैर पड़ोसी इस मुकाबले को देख रहे थे। भुवनेश्वर कुमार का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था, सभी इस बात को लेकर बेहद एक्साइटेड थे कि भुवनेश्वर गेंदबाजी में क्या करने वाले हैं, खासतौर पर पिता किरनपाल सिंह, क्योंकि वह बचपन में भुवनेश्वर की अच्छी पढ़ार्इ चाहते थे न कि उनका क्रिकेट खेलना, लेकिन जब भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में गेंद संभाली आैर विकेट चटकाने शुरू किए तो सबसे ज्यादा खुश होने वाले उनके पिता ही थे आैर भुवनेश्वर कुमार के हर विकेट का उन्होंने खूब आनंद लिया। पाकिस्तान भले ही इस मुकाबले को पांच विकेट से जीत गया थाा, लेकिन भुवनेश्वर की गेंदबाजी (4-0-9-3) का हर कोर्इ कायल हो गया था। भुवनेश्वर कुमार का अपने पिता के लिए यह पहला गिफ्ट था।
यह भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार को सफल बनाने में इस महिला का है बहुत बड़ा हाथ

meerut
बड़ी बहन की जिद ने बनाया क्रिकेटर

Cricketer Bhuvneshwar Kumar से सात साल बड़ी बहन रेखा की ही जिद थी कि उसका भार्इ क्रिकेट में आगे बढ़े, जबकि उनके पिता किरनपाल सिंह चाहते थे कि दोनों बहन-भार्इ अच्छी पढ़ार्इ करें आैर अच्छी नौकरी पाएं। बहन रेखा की जिद ही थी कि भुवनेश्वर Victoria Park Cricket Ground अब (भामाशाह पार्क) की एकेडमी में क्रिकेट सीखे आैर बड़ा क्रिकेटर बने। यह एकेडमी घर से 6-7 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन बहन ने हिम्मत नहीं हारी आैर रोजाना भुवनेश्वर को एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए आती थी। यहां कोच संजय रस्तोगी ने भुवनेश्वर को निखारा। बहन की जिद आैर भुवनेश्वर की कड़ी मेहनत से वह आज टीम इंडिया के टाॅप बाॅलर में शुमार हैं। दरअसल, भुवनेश्वर के पिता उनकी पढ़ार्इ के लिए इसलिए भी ज्यादा जोर देते थे कि शुरू में घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। कर्इ बार बहन ने अपनी पाॅकेटमनी से भुवनेश्वर को क्रिकेट का सामान खरीदकर दिया था। इसलिए पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी का गिफ्ट उनके पिता के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता था।
यह भी पढ़ेंः शादी से पहले भुवनेश्वर कुमार ने किया ये कारनामा

meerut
फादर्स डे पर देने जा रहे हैं फिर गिफ्ट

ICC world cup 2019 में 16 जून को भारत आैर पाकिस्तान के बीच कांटेदार मुकाबला होने जा रहा है। 16 जून को ही Fathers Day 2019 भी है। भुवनेश्वर फिर से इस दिन अपने पिता को Fathers Day Gift देने जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। अपने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इन स्विंग आैर आउट स्विंग से प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को आश्चर्य में डाल दिया था। इसके बाद 30 दिसंबर 2012 को चेन्नर्इ में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसमें अपने वनडे कॅरियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी आेपनर मोहम्मद हफीज को बोल्ड आउट करके उन्होंने रिकार्ड बना डाला था। तब से अन्य मुकाबलों में भी भुवनेश्वर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। एेसे में आर्इसीसी वर्ल्ड कप में 16 जून को पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया के होने वाले मुकाबले में भुवनेश्वर फिर से धुरी साबित होंगे आैर उनका प्रदर्शन उनके पिता के लिए फादर्स डे पर शानदार गिफ्ट साबित होगा।
यह भी पढ़ेंः एक-दूजे के हुए क्रिकेटर भुवनेश्वर- नुपुर, आर्य समाज रीति से लिए सात फेरे

लय में भी लौट आए हैं भुवनेश्वर

ICC World cup 2019 शुरू होने से पहले क्रिकेट विश्लेषक भुवनेश्वर कुमार की फार्म को लेकर चिंतित थे, लेकिन भुवनेश्वर को नजदीक से जानने वाले यह बखूबी जानते हैं कि भुवनेश्वर कभी भी निराश नहीं होते आैर कड़ी मेहनत से इसका जवाब देते हैं। वर्ल्ड कप में पहले दक्षिण अफ्रीका (2/44) आैर फिर नौ जून को आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी (10-0-50-3) की बदौलत ही भारत को मुकाबले में वापस लाए, नहीं तो मैच आस्ट्रेलियार्इ जीत की आेर मुड़ चुका था।
यह भी पढ़ेंः क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के परिवार को मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ी

meerut
पिता के लिए बड़े गिफ्ट की तैयारी

अभी तक भुवनेश्वर कुमार ने अपने पिता को जितने गिफ्ट दिए हैं, उनमें 16 जून का गिफ्ट सबसे बड़ा साबित होगा, क्योंकि भुवनेश्वर की गेंदबाजी जिस लय में है, वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होगी। पिता किरनपाल सिंह का कहना है कि उनकी ख्वाहिश यही है कि भुवनेश्वर हमेशा अच्छा खेले आैर अपने प्रदर्शन से भारत को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताए। उनके लिए अब यही सबसे बड़ा गिफ्ट है।
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद रिसेप्शन में कुछ इस अंदाज में नजर आए भुवनेश्वर कुमार आैर नुपुर

भुवनेश्वर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर

टेस्टः मैच-21, विकेट-63

वनडेः मैच-107, विकेट-123

टी-20 मैच- 37, विकेट-36

(रिकार्ड 9-6-2019 तक के हैं)

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Fathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे यह बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो