scriptCoronavirus: ठीक हुए पॉजिटिव मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था | counseling started for corrected Corona positive patients in Meerut | Patrika News
मेरठ

Coronavirus: ठीक हुए पॉजिटिव मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था

Highlights

ठीक हुए मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए सुविधा
कोरोना पॉजिटिव के ठीक हुए मरीजों की शुरु हुई काउंसिलिंग
क्वारंटीन के बाद घर भेजे गए लोगों की भी हो रही काउंसिलिंग

 

मेरठApr 14, 2020 / 05:42 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के दिमाग से इस वायरस का खौफ निकालने व मानसिक संतुलन बनाने के लिए अब फोन पर काउंसिलिंग की जा रही हैै। नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने फोन पर काउंसिलिंग किए जाने की व्यवस्था की है। सुभारती अस्पताल में क्वारंटीन किए गए कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने पर उन्हें ये नंबर दिए गए हैं। वहीं अमरावती से आए कोरोना पॉजिटिव के साथ अन्य मरीजों को ठीक होने के बाद घर में क्वारंटीन के दौरान सुबह शाम काउंसिलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में दो जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, कुल मरीजों की संख्या हुई 60

जिला नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिसे भी क्वारंटीन किया गया है, वह इन नंबरों पर फोन कर मानसिक रूप से अपने को स्वस्थ कर सकता है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं 0121-2668370, 0121-2668374। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ही यह सुविधा होगी। यह सेवा कोरोना वायरस की रोकथाम तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट

जिला कंसल्टेंट डा. एके सिंह ने बताया कि फोन पर वायरस का असर कब तक शरीर में रहेगा और ठीक होने की अवधि के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। कोविड अस्पताल मेडिकल कालेज व सुभारती में भर्ती मरीजों के लिए खास तौर पर इस सेवा को शुरू किया गया है। फोन पर काउंसिलिंग के लिए एक काउंसलर 24 घंटे सहायता के लिए मौजूद रहेगा। ये नंबर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उस समय दिए जाएंगे, जब वे ठीक होकर घर जा सकेंगे। जो लोग क्वारंटीन किए गए थे, उन्हें भी यह नंबर दिया गया है। यह निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए ही ये नंबर जारी किए गए हैं। चिकित्सकों की एक टीम इन दिनों कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध मरीजों का मनोबल बढ़ा रही है। यह टीम क्वारंटीन सेंटरों में जाकर मरीजों की काउंसिलिंग कर रही है। टीम के सदस्य मरीजों को योगा कराने के साथ ही मानसिक संतुलन को नियंत्रण में रखने के गुर भी सिखा रहे हैं।

Hindi News / Meerut / Coronavirus: ठीक हुए पॉजिटिव मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो