scriptअगर शरीर में दिखाई दें ये 8 लक्षण तो Coronavirus की चपेट में हो सकते हैं आप, ऐसे लगाएं पता | coronavirus symptoms in hindi all types | Patrika News
मेरठ

अगर शरीर में दिखाई दें ये 8 लक्षण तो Coronavirus की चपेट में हो सकते हैं आप, ऐसे लगाएं पता

Coronavirus symptoms
किसी न किसी रुप में प्रभावित कर चुका coronavirus संक्रमण। किसी को लक्षणों के बाद भी नहीं चला पता। किसी को कर गया बुरी तरह से प्रभावित।

मेरठApr 27, 2021 / 11:34 am

Rahul Chauhan

coronasymptoms.jpg
मेरठ। कोरोना (coronavirus) की गिरफ्त में हर आम और खास है। आज भी तमाम लोग इस गलतफहमी में जी रहे हैं कि उन्हें कोरोना (covid 19 symptoms) नहीं हुआ। लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोना (corona) ने किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। फर्क इतना है कि किसी को यह वायरस बुरी तरह संक्रमित कर गया तो किसी को लक्षणों (covid 19 symptoms) के बाद भी पता नहीं चला कि उन्हें कोरोना कब हो गया। यानि की लोगों को कोरोना तो हुआ, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी। यह कहना है केजीएमयू के चिकित्सक और मेरठ के नोडल अधिकारी रहे डा वेद प्रकाश का।
यह भी पढ़ें

700 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर बेचकर किया जिंदगी से खिलवाड़, एक इंजेक्शन पर 15 से 20 हजार की कमाई

डा. वेद प्रकाश के अनुसार ऐसे बहुत से लेाग हैं, जो पहले से ही संक्रमित थे, लेकिन बेहतर इम्यूनिटी के कारण कोरोना इन्हें छू कर निकल गया। इस तरह के लोग एक या दो दिन तक केवल हल्के सर्दी-जुकाम या बुखार का अनुभव किया और जल्दी ठीक भी हो गए। इसके लिए ये 8 संकेत बता रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण देंगे।
सीने में दर्द

कोविड -19 दिल पर भी बुरा असर डाल सकता है। अगर सीने में जकडन हुई हो तो हो सकता है आप कोरोना की गिरफ्त में आए हो। इस तरह की स्थिति दो सप्ताह या ज्यादा गंभीर लोगों में 6 सप्ताह तक बनी रहे, तो ध्यान देने की जरूरत है।
थकान

वास्तव में कोविड पूरी तरह से थका सकता है। इसलिए यदि नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते थे, तो यह वायरस का संकेत देता है। इस तरह की स्थिति दोबोरा बन सकती है, इसलिए कोविड के इस लक्षण को लेकर लापरवाही न बरतें।
यह भी पढ़ें

कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

ठंड लगना

सर्दियों में ठंड लगना असामान्य है। लेकिन अगर आपको 2019 के अंत में और 2020 की शुरूआत में यह लक्षण महसूस हुआ, तो संभव है कोरोना हो चुका हो। ये जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि कोविड लगभग दो सप्ताह या इससे ज्यादा समय तक रहता है। जबकि अगर आपको केवल ठंड लगी हो, तो आमतौर पर यह एक या दो दिन में ठीक हो जाती है। ठंड के विपरीत कोविड बुखार का कारण बन सकता है।
शरीर का अधिक तापमान होना

केवल बुखार आना कोविड का प्रमुख संकेत नहीं है। बल्कि जो व्यक्ति संक्रमण के साथ बुखार से पीड़ित है या जिसके शरीर का तापमान 99-103 है तो मान लीजिए वो कोरोना संक्रमित हो चुका है। यह तापमान तीन से चार दिन तक बना रह सकता है। हो सकता है यह ठंड और कंपकपी के साथ आए। यदि किसी व्यक्ति को अपनी पीठ या छाती पर गर्माहट लगे, तो इसे कोविड का संकेत माना जा सकता है।
गंध महसूस न होना

यदि कभी मुंह का स्वाद बदल गया हो, अचानक से खाद्य या पेय पदार्थों की सुगंध आना बंद हो गई हो, तो इसका सीधा मतलब है कि वायरस से संक्रमित हो चुके थे। कोरोना पॉजिटिव आने वाले 80 प्रतिशत लोगों में यह समस्या देखी गई है। यदि किसी के साथ ऐसा हुआ हो, तो समझ लीजिए कि कोरोना तो हुआ, लेकिन अच्छी इम्यूनिटी के कारण ज्यादा संक्रमित होने से बच गए।
सांस लेने में कठिनाई

यदि कभी भी किसी भी पल सांस लेने में कठिनाई आई हो, तो इसका मतलब है कि कोविड की गिरफ्त में हैं। सांस से जुड़ी तकलीफ वायरल संक्रमण से जुड़ी सामान्य जटिलता है। इससे पीड़ित होना भी कोविड-19 होने का संकेत है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले , 21 की मौत

आंखों में परेशानी

वैसे तो कई तरह के वायरल इंफेक्शन में आंखें लाल हो जाती हैं और इनमें दर्द भी होता है। लेकिन कोविड महामारी के दौरान अक्सर हमें अपने हाथ धोने और बार-बार आंखों को छूने से बचने की सलाह दी जाती थी। इसका एक कारण यह है कि कोविड-19 आपकी आंखों को प्रभावित कर सकता है। यदि कंजेक्टिवाइटिस,आंखों में पानी आना और धुंधलापन लगे, तो संभावना है कि यह स्थिति वायरस के कारण बनी हो।
लगातार खांसी

खांसी कोरोना वायरस के सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। यदि सूखी खांसी है, जो ठीक होने में समय लगा रही है, तो यह कोविड-19 का लक्षण हो सकता है। यह सर्दी की वजह से होने वाली खांसी से थोड़ी अलग है। हो सकता है शुरूआत में हल्की खांसी हो, लेकिन अगर ये 5-7 दिनों तक बनी रहे, तो समझ लीजिए कि कोरोना से गुजर चुके हैं और आपको पता भी नहीं चला।

Hindi News / Meerut / अगर शरीर में दिखाई दें ये 8 लक्षण तो Coronavirus की चपेट में हो सकते हैं आप, ऐसे लगाएं पता

ट्रेंडिंग वीडियो