scriptमेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, इन्हें दी गई अस्पताल से छुट्टी | corona report negative of 36 people in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, इन्हें दी गई अस्पताल से छुट्टी

Highlights

सुभारती अस्पताल में 166 लोगों को किया गया था भर्ती
36 लोगों की रिपोर्ट आने के बाद दोबारा हुई मेडिकल जांच
घर में कड़ी निगरानी में रहेंगे, चिकित्सकों ने दिए कड़े निर्देश

 

मेरठApr 13, 2020 / 09:42 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद सुभारती अस्पताल के कोरोना वार्ड में करीब 166 लोगों को क्वारंटीन किया गया था। सोमवार को इनमें से 36 लोगों को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इन्होंने आइसोलेशन में 14 दिन का साइकिल पूरा कर लिया। अब ये लोग 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहेंगे। अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो इन्हें भी होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा। सोमवार को एम्बुलेंस से इन 36 लोगों को इनके घर भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: पुलिस लाइन में अब सिर्फ एक ही गेट से एंट्री, सैनिटाइजर टनल शुरू करने पर एसएसपी ने कही बड़ी बात

बता दें कि ये सभी शहर के शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के रहने वाले थे और अमरावती से आए क्रॉकरी व्यापारी के संपर्क में रहे थे। क्रॉकरी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से ही उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। इनमें से 166 लोगों को सुभारती अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री रोकने गए सिपाही के साथ मारपीट, हिरासत में लिए गए अपने साथी को तस्करों ने छुड़ाया

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि उसी दिन सभी के सैंपल जांच के लिए मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिए गए थे। इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को सभी लोगों की फिर से जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से उनके घरों तक भेजा गया और होम क्वारंटीन में रहने के सख्त निर्देश भी दिए। इन सभी के जाने के बाद बर्न यूनिट में बना आइसोलेशन वार्ड जो अभी तक फुल चल रहा था। वह अब खाली हो गया है। वहीं घर जाते समय लोगों ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Meerut / मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, इन्हें दी गई अस्पताल से छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो