scriptपुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज | Corona positive accused attack on police in Meerut | Patrika News
मेरठ

पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज

Highlights

मेरठ के जली कोठी क्षेत्र को सील करने गई पुलिस पर हुआ था हमला
रिपोर्ट आने के बाद एक दरोगा और दो सिपाहियों को किया क्वारंटीन
जिले में 18 कोरोना हॉटस्पॉट, पूर्वा फैयाज अली को किया गया सील

 
 
 

मेरठApr 14, 2020 / 10:38 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ जनपद में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए केस मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 58 हो गई है। इनमें एक जमाती है और दो जमातियों के सम्पर्क में आए दो लोग शामिल है। तीन में से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज वह भी है जिसने शनिवार को जली कोठी क्षेत्र को सील करने गई पुलिस और अफसरों पर हमला किया था। जली कोठी से सटे मोहल्ला पूर्वा फैयाज अली में रहने वाले इस कोरोना पॉजिटिव हमलावर से जुड़े लोगों में भी कोरोना वाायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सील कर दिया गया है। आरोपी को थाना सदर बाजार व देहली गेट की हवालात में रखा गया था। इन दोनों थानों को सैनिटाइज किया गया है। आरोपी केे सम्पर्क में आए एक दरोगा और दो सिपाहियों को क्वारंटीन किया गया है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग में मेरठ जोन की पुलिस रही अव्वल, अपनी तनख्वाह से कटौती करके मदद के लिए दिए 2.45 करोड़

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मेरठ में दिनोदिन इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट में तीन नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई। इसमें दो मेरठ के पूर्वा फैयाज अली यानी मकबरा डिग्‍गी में संक्रमित मिले हैं, जबकि एक झारखण्‍ड़ को जमाती है। इसके साथ ही अब जिले में मरीजों की संख्या 58 तक पहुंच गई, जबकि 18 हॉटस्पॉट चिह्नित किए जा चुके हैं। सीएमओ डॉ.राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को मेरठ के 46 सैंपलों की जांच आएगी।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: पुलिस लाइन में अब सिर्फ एक ही गेट से एंट्री, सैनिटाइजर टनल शुरू करने पर एसएसपी ने कही बड़ी बात

उन्होंने बताया कि रविवार तक महाराष्ट्र के अमरावती से आए मेरठ के पहले मरीज से अब तक 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जिले में संक्रमण की 11 चेनों को तलाश लिया गया है। दो चेन में सिर्फ एक-एक मरीज मिले थे, जबकि सरधना, मवाना, परीक्षितगढ़, जली कोठी से आठ कडिय़ों का पता चला। सबसे बड़ी चेन पहले मरीज से चली थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि महिला मरीजों को छोड़कर सभी को देर रात एंबुलेंस से पांचली खुर्द कोविड-19 में भर्ती कराया गया है। ये जमाती मुंडाली के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे। संक्रमित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। वहीं जो लोग आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं अब उनकी चेन केा भी तलाश जाएगा कि वे कहां-कहां पर किससे मिले थे। डा. विश्वास ने कहा कि आने वाले समय में काफी चुनौतियां हैं।

Hindi News / Meerut / पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज

ट्रेंडिंग वीडियो