यह भी पढ़ेंः
Lockdown के दौरान बैंक का कैशियर 22 लाख लेकर फरार, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर बुजुर्ग की मौत के बाद चिकित्सकों ने शव को पूरी तरह से सील कर दिया था। बुजुर्ग का शव आने से पहले शास्त्रीनगर को भी सील कर दिया। न तो कोई शास्त्रीनगर से बाहर आ सका और न कोई भीतर जा सका। जो रिश्तेदार और परिजन मेडिकल पहुंचे वह भी बाहर दूर-दूर ही बैठे रहे। उन्होंने भी बस मौके पर पहुंचने की खानापूर्ति की। वहीं कब्रिस्तान में भी कोई नहीं पहुंचा। गिने चुने मात्र चार लोग ही शामिल रहे। शव को पूरी तरह से सील कर सीधे नौचंदी स्थित बाले मियां कब्रिस्तान ले जाया गया। वहां पर आठ फीट गहरा गड्ढा पहले से ही खोदा जा चुका था। उसी में शव को रस्सी के सहारे रखा गया और सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले पूरे कब्रिस्तान वाले इलाके को भी सील कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः
मेरठ रेंज की मस्जिदों और मदरसों पर कड़ी निगरानी, 100 से ज्यादा छुपे जमातियों की तलाश शास्त्रीनगर के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति शास्त्रीनगर में नहीं घुस पाएगा। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने बॉडी को पूरी तरह सील करने के बाद ही भेजा। वहीं शव को सुपुर्द-ए-खाक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को क्रॉकरी कारोबारी के आठ रिश्तेदार कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे, जिनमें ये बुज़ुर्ग भी थे। क्रॉकरी कारोबारी महाराष्ट्र के अमरावती से 19 मार्च की रात आया, 20 तारीख को शादी समारोह में शामिल हुआ। फिर 21 मार्च को हुमायूं नगर रिश्तेदार के घर गया।