scriptभाजपा सरकार के खिलाफ मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन | Congress workers satyagraha in Meerut against the BJP government | Patrika News
मेरठ

भाजपा सरकार के खिलाफ मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Congress workers satyagraha आज मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ सत्याग्रह के रूप में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और फिर हाथ में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजकर भाजपा सरकार की योजनाओं और उसकी निरंकुशता पर रोक लगाने की मांग की।

मेरठJun 27, 2022 / 03:38 pm

Kamta Tripathi

भाजपा सरकार के खिलाफ मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

भाजपा सरकार के खिलाफ मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Congress workers satyagraha कांग्रेस के खिलाफ सरकार की गलत कार्रवाई के आरोपों को लेकर आज सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थानों का राजनीतिक द्वेष के चलते दुरुपयोग किये जाने और कांग्रेस कार्यालय में पुलिस के घुसने के विरोध में एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन मेें आरोप है कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई दिनों से लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निराधार और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया जा रहा है। भाजपा सरकार के द्वारा बिना किसी सबूत और तथ्यों के व्यक्तिगत बदला लेने और राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली मुख्यालय को किले में बदल दिया गया है। पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रवेश की अनुमति तक नहीं दी जा रही है। पुलिस हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अपराधियों की तरह बेरहमी से मारपीट कर रही है और बिना कोई कारण बताए उन्हें अलग-अलग दूरदराज के पुलिस स्टेशनों में बंद कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने जबरदस्ती आईसीसी मुख्यालय में प्रवेश किया और परिसर के अंदर कार्यकर्ताओं और नेताओं को बेरहमी से पीटा।
यह भी पढ़े : Meerut SSP Transfer : कई बीजेपी नेता और मंत्री के निशाने पर थे एसएसपी प्रभाकर चौधरी, चुनाव से पहले थी हटाने की मांग

प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण कुमार किशनी, आदित्य शर्मा, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, मनजीत सिंह कोछड़, महेन्द्र शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, अखिल कौशिक, रविन्द्र सिंह, हेमचन्द्र ठेकेदार, सलीमुद्दीन शाह, योगी जाटव, इरशाद पहलवान आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / भाजपा सरकार के खिलाफ मेरठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो