इस समय महंगाई के चलते हर आय वर्ग के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। पेट्रोल, डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बीते वर्षों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अब सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से सीधा असर जेब खर्च पर पड़ेगा। सबसे पहले उन लोगों की जेब पर असर पड़ेगा जो सामान्य कामकाज या दफ्तर आने-जाने के लिए सीएनजी वाहन का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़े : liquor latest news : पियक्कडों की मौज ! रात एक बजे तक खरीदी जा सकेगी शराब सीएनजी के साथ अन्य पेट्रोलियम पदार्थों ने भी आम आदमी की मुश्किलें बढ़ाई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत अब 83.94 रुपये किलो हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में आज सुबह छह बजे वृद्धि की है।