Cows Bad Condition in Meerut पिछले तीन दिन से मेरठ में जमकर बारिश हो रही है। ऐसी बारिश में जहां समान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर पशुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सीएम योगी जी गायों का बुरा हाल हैं। मेरठ की सड़कों पर सीएम योगी की गाय बारिश में भीग रही हैं। बारिश में भीगती गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। गोरक्षा की बड़ी बातें वाले इस समय गायब हैं। लाखों रुपये खर्च कर मेरठ में खोली गईं गोशालाओं में भी इन गायों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
मेरठ•Oct 09, 2022 / 03:20 pm•
Kamta Tripathi
बारिश में सीएम योगी की गाय का हुआ ये हाल, हवा हुए गोशाला संचालकों के दावे
Hindi News / Meerut / बारिश में सीएम योगी की गायों का हुआ ये हाल,बह गए गोशाला सुविधाओं के दावे