scriptVIDEO: कालेजों में गुंडई रोकने के लिए पुलिस ने शुरू किया ये काम, मची अफरातफरी | Checked ID of students in meerut colleges | Patrika News
मेरठ

VIDEO: कालेजों में गुंडई रोकने के लिए पुलिस ने शुरू किया ये काम, मची अफरातफरी

Highlights

मेरठ के एक कालेज में छात्रों के दो गुटों में हुई थी फायरिंग
कालेज परिसर में आने वाले छात्रों की चेक की गई आईडी
अन्य कालेजों में भी छात्रों के भिडऩे की घटनाएं हो चुकी

 

मेरठOct 23, 2019 / 03:00 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। एनएएस कालेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी। इसको लेकर कालेज प्रशासन सतर्क हुआ है। जिस पर बुधवार कालेज प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर कालेज परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कालेज आने वाले सभी छात्रों के आईकार्ड चेक किए गए। चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस के साथ पूरे कालेज का भ्रमण किया। इस दौरान अराजकतत्वों को कालेज से बाहर किया गया।
यह भी पढ़ेः दिवाली पर मांगी इतनी रकम, इनकार करने पर ससुरालियों ने खौफनाक घटना कर डाली

बता दें कि कॉलेजों के अंदर हो रही गुंडई रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चौधरी चरण सिंह विवि, मेरठ कॉलेज, डीएन कॉलेज के बाद एनएएस कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्रों के गुट आमने-सामने आ चुके हैं। छात्रों के गुटों में फायरिंग आम बात हो चुकी है। आए दिन कालेजों में फायरिग होने से पढऩे वाले छात्रों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दिन एनएएस कालेज में भी दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ेंः पुजारी ने की महिला पर अश्लील टिप्पणी, आरोपी का समर्थन करने पर थाने में हुआ जमकर हंगामा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एनएएस कॉलेज के गेट पर छात्रों के दो गुटों में मंगलवार सुबह पथराव हो गया था। इसके बाद दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई। कॉलेज परिसर से फायरिंग करते हुए छात्र मुख्य सड़क पर आ गए थे। फायरिंग से सड़क पर भगदड़ मच गई थी।

Hindi News / Meerut / VIDEO: कालेजों में गुंडई रोकने के लिए पुलिस ने शुरू किया ये काम, मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो